Jharkhand News: छात्रों से मिले पलामू सांसद वीडी राम,कहा-स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ाएगा पेंटिंग प्रतियोगिता
पीएम मोदी के आह्वान पर 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के तहत पलामू के दो स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगता का आयोजन हुआ. इस मौके पर पलामू सांसद वीडी राम ने छात्राओं से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया. कहा कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपने आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे.
Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत बुधवार को पलामू के दो स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पलामू सांसद वीडी राम के प्रयास से इसका आयोजन किया गया. शहर के हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल एवं विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुआ. इसमें कक्षा नौवीं से 11वीं के करीब 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा 10 प्रतिभागी को सर्वश्रेष्ठ एवं 25 को श्रेष्ठ कला का प्रमाण पत्र दिया गया.
सांसद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया
पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सकारात्मक सोच के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया है. इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में घर किये झिझक को दूर करना है. इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में परीक्षा को लेकर तनाव की स्थिति नही बनेगी.
Also Read: Jharkhand News: नेतरहाट में 14 हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, एक बच्चे की ली जान, 19 घरों को तोड़ा
ये रहे मौजूद
परीक्षा वारियर्स के रूप में शामिल प्रतिभागियों ने अपनी कला कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, हैरिटेज स्कूल के प्राचार्य बीजू जोसेफ, विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक बलिराम शर्मा, प्राचार्या सुनीता शर्मा,ईश्वरी पांडेय, सोमेश सिंह, स्वेतांक गर्ग,सत्यवान तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.