Loading election data...

पलामू में उग्रवादियों ने किया हमला, सड़क निर्माण में लगे तीन वाहन फूंके

पलामू में सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को उग्रवादियों ने जला डाला है. घटना हुसैनाबाद अनुमंडल की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | June 27, 2024 9:20 AM

पलामू : पलामू में उग्रवादियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने का काम किया है. हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर तीन वाहनों को फूंक डाला. इसमें एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर है. जानकारी के अनुसार ये सभी वाहन सड़या से डांडिला तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. वे इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- 12-15 नक्सलियों के दस्ते ने दिया घटना को अंजाम

बताया जाता है कि विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का जिम्मा लिया है. पथ का निर्माण हैदरनगर के संड़ेंया से डंडीला के बीच हो रहा है. बुधवार को जब निर्माण कार्य खत्म हुआ तो सभी गाड़ियों को संड़ेया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में खड़ी कर दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 12-15 की संख्या में नक्सलियों का दस्ता घटना स्थल पहुंचा और एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस छानबीन में जुटी

पलामू एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा पुलिस मामले में पूरी छानबीन में जुटी है. घटनास्थल पर किसी भी संगठन का कोई पर्चा या पोस्टर नहीं मिला है, न ही किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेवारी ली है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इस घटना में किस नक्सली संगठन का हाथ है या किसी अपराधियों का है.

लोग जता रहे हैं ऐसी आशंका

जानकारी के अनुसार इस कार्य के मुंशी अनुज सिंह को बीते साल दिसंबर माह में ही नक्सली संगठनों ने बुलाकर विधायक कमलेश के भाई विनोद सिंह से मिलाने के लिए बोला था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. आशंका जतायी जा रही है कि इसी वजह से माओवादियों ने ही घटना को अंजाम दिया.

Also Read: Jharkhand Crime: पलामू में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version