पलामू के सतबरवा में एक क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एनसीबी ने की कार्रवाई

एनसीबी को सूचना मिली थी कि पलामू के रास्ते बिहार तक गांजा व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम गुरुवार को पलामू पहुंची. पलामू पहुंचने से पहले सूचना को पुख्ता किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 10:10 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू जिले में गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने रेड मारकर एक क्विंटल गांजा बरामद किया. इसके साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पहली रेड में मिली सफलता के बाद अभी पलामू में ही और रेड की प्लानिंग चल रही है. उम्मीद है कि एनसीबी की टीम पलामू में कोई बड़ा खुलासा करेगी.

पलामू के रास्ते बिहार हो रही थी गांजा की तस्करी

एनसीबी को सूचना मिली थी कि पलामू के रास्ते बिहार तक गांजा व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम गुरुवार को पलामू पहुंची. पलामू पहुंचने से पहले सूचना को पुख्ता किया गया. पलामू पहुंचकर स्थानीय सतबरवा थाना की मदद से एनसीबी की टीम ने छापेमारी शुरू की.

ऐसे मिला लाखों रुपये का गांजा

एनसीबी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर समन्वय करते हुए एक टीम बनायी. इस टीम ने मिलकर काम किया और गांजा तस्करी से जुड़े दो लोगों को धर दबोचा. साथ ही एक क्विंटल गांजा भी जब्त कर लिया. बताया गया है कि एनसीबी और पुलिस की टीम ने सबसे पहले दुबियाखाड़ मोड़ पर घात लगाया. रांची की ओर से एक गाड़ी मोड़ पर पहुंची, तो उसे रोककर जांच की गयी. इसमें टीम को लाखों रुपये मूल्य का गांजा मिला.

पकड़े गये दो लोग

गाड़ी में मौजूद दो लोगों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया. एक गाड़ी का चालक था ,जबकि दूसरा गाड़ी में बैठा था. दूसरा व्यक्ति बिहार का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद दोनों ने एनसीबी के सामने मादक पदार्थ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. सूत्रों के अनुसार, दोनों इससे पहले भी तस्करी का काम कर चुके हैं. इस गाड़ी का पहले भी इसी काम के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है.

अंतरराज्यीय है तस्करी का नेटवर्क

जानकारी के मुताबिक, अंतरराज्यीय गिरोह मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. एनसीबी को यह भी शक है कि इसके तार नेपाल से भी जुड़े हो सकते हैं. इस बिंदु पर भी पूछताछ की जा रही है. इसका कई सेंटर झारखंड के कई बड़े शहरों में भी होने की बात कही जा रही है.

सतबरवा थाना में हुई पूछताछ

एनसीबी की टीम ने पलामू के सतबरवा थाना में पकड़े गये दोनों तस्करों से पूछताछ कर दी. दोनों ने अधिकारियों के समक्ष कई राज खोले हैं, जिसके आधार पर आगे की कारवाई की तैयारी चल रही है. फिलहाल एनसीबी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है.

Also Read: तेल के टैंकर में भरकर मवेशियों की हो रही थी तस्करी, औरंगाबाद से बंगाल जा रहे टैंकर को पलामू पुलिस ने किया जब्त

Exit mobile version