झारखंड में मिल के नीचे तहखाने में बनती थी शराब, उत्पाद विभाग की कार्रवाई में हुआ खुलासा, 75 लाख की शराब जब्त
उत्पाद विभाग की ओर से बताया गया है कि तैयार शराब की बोतलों पर गोवा के स्टिकर लगे हैं. दरअसल, शनिवार को पलामू के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित बभनडीह गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की.
पलामू, चंद्रशेखर. झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित पलामू जिला में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को छापामारी कर 75 लाख रुपये मूल्य की शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्पिरिट जब्त की है. उत्पाद विभाग की टीम जब कार्रवाई करने के लिए बभनडीह गांव पहुंची, तो उसकी आंखें खुली रह गयीं. मिल के नीचे तहखाने में शराब की फैक्ट्री चल रही थी. टीम ने यहां से 220 लीटर के 40 ड्रम और 40 लीटर के 20 ड्रम बरामद किये हैं. तैयार शराब की करीब 400 पेटियां बरामद हुईं हैं.
शराब की बोतलों पर लगे हैं गोवा के स्टिकर
उत्पाद विभाग की ओर से बताया गया है कि तैयार शराब की बोतलों पर गोवा के स्टिकर लगे हैं. दरअसल, शनिवार को पलामू के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित बभनडीह गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की. यहां ललन यादव नामक व्यक्ति एक मिल चलाता है. उसी मिल के नीचे तहखाने में शराब बनाने का धंधा चल रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने वहां से कच्चा और तैयार माल जब्त कर लिया है. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.