Palamu News : विवाहिता की हत्या, पति सहित छह पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

जिले के पड़वा गांव की विवाहिता शारदा देवी की हत्या गुरुवार रात को कर दी गया है. शुक्रवार सुबह मृतका की छह वर्षीय बेटी अनीता कुमारी ने आसपास के लोगों को बताया कि उसकी मां की हत्या पापा और सत्येंद्र चाचा ने कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 2:19 PM

मेदिनीनगर : जिले के पड़वा गांव की विवाहिता शारदा देवी की हत्या गुरुवार रात को कर दी गया है. शुक्रवार सुबह मृतका की छह वर्षीय बेटी अनीता कुमारी ने आसपास के लोगों को बताया कि उसकी मां की हत्या पापा और सत्येंद्र चाचा ने कर दी है. जब आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि शारदा का शव पड़ा हुआ था.

ग्रामीणों ने तत्काल पड़वा पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतका शारदा के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

मृतका के पिता शिव कुमार महतो ने दर्ज मामले में कहा है कि ससुराल वाले उसकी बेटी शारदा के साथ हमेशा मारपीट करते थे. इसकी शिकायत कई बार शारदा ने मायके में की थी. पिता ने मृतका के पति नागेंद्र मेहता, ससुर बीरेश महतो, सत्येंद्र मेहता, सबिता देवी, लवकुश मेहता और सत्येंद्र मेहता की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. सभी आरोपी फरार हैं. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. मृतका शारदा को दो बेटी व एक बेटा है. सबसे बड़ी बेटी अनीता की उम्र करीब छह वर्ष है. इस मौके पर सअनि बीरेंद्र खाखा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version