पलामू पुलिस ने पांकी लूटकांड में शामिल 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Palamu News: पलामू पुलिस ने पांकी लूटकांड में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अपराधियों ने पांकी के गजबोर गांव में कृष्णा सोनी के घर घुसकर अपराधियों ने सोना चांदी के जेवर व रुपया लूट लिया था.

By Sameer Oraon | December 8, 2024 4:43 PM

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू पुलिस ने पांकी में 24 अक्टूबर को हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में 35 वर्षीय सतीश राम, 24 वर्षीय छोटू कुमार सिंह, 29 वर्षीय उपेंद्र कुमार और 34 वर्षीय शत्रुघ्न कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शत्रुघन कुमार वर्मा का रांची के सुखदेव नगर में सोना चांदी का दुकान है. उसी के द्वारा लूटे गए गहने को खरीदा गया था.

छह अपराधियों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम

पलामू एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर गांव के कृष्णा सोनी के घर में घुसकर छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घर में रखे सोना चांदी के जेवर व रुपया लूट लिया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट मामले का अपराधी धूब गांव में आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर धूब गांव से उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

लूटकांड में शामिल उपेंद्र कुमार ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस की पूछताछ में उपेंद्र कुमार बताया कि उसके साथ अन्य पांच लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए छोटू कुमार सिंह और सतीश राम को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि सतीश व उपेंद्र दोस्त है. सतीश पंजाब में काम करता है. वह घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब चला जाता था. जबकि छोटू रांची में टेंपो चलाता है. छोटू के पास से ही हथियार बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इस कांड में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन अपराधियों को पहले हीदूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: आजादी के 75 साल बाद भी इस आदिवासी बहुल गांव में पक्की सड़क नहीं, वन विभाग बना रहा मिट्टी मोरम पथ

लूटकांड में शामिल गुलशन विश्वकर्मा को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार

पलामू एसपी ने कहा कि इस कांड में शामिल गुलशन विश्वकर्मा चैनपुर में क्रशर पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि पांचवां अपराधी देवराज भुइया को पुलिस ने लेस्लीगंज से गाड़ी चोरी के मामले में 3 दिन पहले गिरफ्तार किया है. वहीं, इस कांड में शामिल गुड्डू भुइया उर्फ प्रमेंद्र को लातेहार थाना की पुलिस ने ही हेरहंज से एक मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने यह भी बताया कि इन्हीं लोगों ने मार्च 2024 में बकरी लदी गाड़ी को बरवाडीह में लूट लिया था. इस कांड में शामिल तीन अपराधी पहले ही जेल जा चुके हैं. बाकी बचे तीन अपराधी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि सतीश राम के विरुद्ध रांची के सुखदेव नगर, पलामू जिले के पांकी थाना, लातेहार जिले के बरवाडीह थाना, पाटन थाना व सदर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. जबकि छोटू कुमार सिंह का लातेहार के बरवाडीह थाना, पांकी के पिपराटांड़ में चार पांच मामले दर्ज हैं.

बरामद समान

पुलिस ने छापेमारी में एक देसी हथियार, दो जिंदा गोली, लूट गए सोने की अंगूठी, दो जोड़ा चांदी का नया पायल, एक जोड़ा चांदी का पुराना पायल और सोने के दुकान से जेवर को गला कर बनाया हुआ दो छोटा व बड़ा गोला, एंड्राइड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो लोहे का रड व हेक्सा कटर बरामद किया है.

छापेमारी दल में कौन कौन थे शामिल

छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज मनोज कुमार झा, पांकी अंचल के पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष गिरी, अनूप टोपनो, श्याम भगत, गोपाल कुमार राय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में रखी 6400 करोड़ की छह परियोजनाओं की आधारशिला

Next Article

Exit mobile version