Palamu News: सुतत्व ऋजु ने फिर रचा इतिहास, साइकिलिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण, इतनी बार जीत चुके हैं पदक

Palamu News: राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पलामू के सुतत्व ने इतिहास रच दिया है. सुतत्व के इस साल के जीते पदक को मिलाकर उन्होंने अब तक चार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

By Pritish Sahay | November 4, 2024 5:06 PM

Palamu News: पलामू, सैकत चटर्जी- पलामू के आदि निवासी और वर्तमान में रांची में रहकर ट्रेनिंग कर रहे युवा साइकिलिस्ट सुतत्व ऋजु ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. राज्य स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता में उन्होंने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता है. सुतत्व के इस साल के जीते पदक को मिलाकर उन्होंने अब तक चार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. उनकी सफलता पर ढेरों बधाई मिल रही है. बता दें. 11वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर /जूनियर / सब जूनियर /यूथ/ बालक /बालिका /महिला पुरुष रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ तीन नवंबर 2024 को मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेल गांव में हुआ था. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव एसके पांडे एवं साइकलिंग वुशु संघ के अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य ने शामिल हुए थे. उन्होंने फ्लैग ऑफ और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की थी.

220 प्रतिभागियों ने लिया भाग

खेल आयोजन समिति की ओर से बताया गया की इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया. समिति ने बताया की इस आयोजन में पुरुष खिलाड़ियों के साथ साथ महिला खिलाड़ियों ने भी काफी संख्या में भाग लिया. खेल के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ. झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव एसके पांडे ने कहा की एक आयोजन में इतने सारे खिलाड़ी जब भाग लेते है तो यह पता चलता है की इस खेल को लेकर उनके अंदर जुनून है. साइकलिंग वुशु संघ के अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य ने कहा की इस तरह के आयोजन आगे भी कराए जाएंगे.

किस वर्ग में सुतत्व जीता स्वर्ण

आईआईटी यूथ बालक वर्ग के छह किलोमीटर की प्रतियोगिता में पलामू के मूल निवासी और रांची के एएस टीवीएस जिला स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र सुतत्व ऋजु ने टाइम ट्रायल और मास स्टार्ट रेस में स्वर्ण पदक जीता. रांची के टीम से अंडर 14 टीम में खेलने वाले सुतत्व ऋजु अपने अथक प्रयास से इस वर्ष राज्य स्तर पर चार स्वर्ण जीत चुके हैं एवं अपने राज्य की तरफ से राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में परचम लहराने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे है.

क्या कहते है माता पिता

सुतत्व ऋजु के पिता पलामू के जाने माने फोटोग्राफर सौमित्रो बोराल है एवं उनकी माता शालिनी बोराल राज्य सरकार की कर्मचारी हैं. सुतत्व की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए वे जी-जान लगा कर उसकी मदद करते हैं. सुतत्व ऋजु का सपना है की वो साइकिलिंग में देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते. फिलहाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उसे कई लोगों ने बधाई दी. बधाई देने वालों में साइकिलिंग संघ के चंचल भट्टाचार्य, पलामू क्रिकेट संघ के सुधीर सिंह, पलामू एथलेटिक संघ एक किशोर पांडे, पलामू वॉलीबॉल संघ के दुर्गा जौहरी, शाहिद फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के मनोहर लाली, मेदिनीनगर के बंगाली समिति के देवेश मोइत्रा, दिबेंदू गुप्ता, सनत चटर्जी, रांची रोटरी क्लब के रथिन भद्रा आदि शामिल है.

महापौर करेंगी सम्मानित

मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर सुतत्व ऋजु के इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के उचित मौका निकाल कर इस होनहार खिलाड़ी को सम्मानित करेंगी. उन्होंने कहा की सुतत्व ऋजु ने अपने शानदार प्रदर्शन से पलामू का नाम रौशन किया है, साथ साथ प्रथम मेयर ने खिलाड़ी के माता पिता को भी उनके संघर्ष के लिए बधाई दिया है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: गढ़वा में बोले पीएम मोदी, हेमंत सरकार ‘घुसपैठिया समर्थक’, ‘कुनीति से झारखंड में सिकुड़ जाएंगे आदिवासी’

PM Modi Garhwa Speech: पीएम मोदी से मिलने का उत्साह, बेकाबू हुई भीड़! देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version