Palamu news : टीपीसी का जोनल कमांडर गिरेंद्र गंझू हुआ गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर गिरेंद्र गंझू उर्फ गिरेंद्र जी को छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित वीणा लॉज के पास से गिरफ्तार िकया.
पलामू : पलामू पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर गिरेंद्र गंझू उर्फ गिरेंद्र जी को छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित वीणा लॉज के पास से गिरफ्तार िकया. गिरफ्तार जोनल कमांडर को जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी का जोनल कमांडर गिरेंद्र गंझू औरंगाबाद से इलाज करा कर छतरपुर के बारा गांव में वीणा लॉज के पास अपने कुछ समर्थकों के साथ बैठक कर इलाके से अधिक से अधिक लेवी वसूलने के लिए योजना बना रहा है.
इसकी जानकारी मिलते ही अभियान एसपी अरुण कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गयी. टीम ने वीणा लॉज के पास से गिरेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर लिया. गिरेंद्र गंझू मूल रूप से चतरा जिला के कुंंदा थाना क्षेत्र के हिंदिया गांव का रहने वाला है. श्री कुमार ने बताया कि गिरेंद्र गंझू हाल के दिनों में जून में मनातू थाना क्षेत्र में टीपीसी व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में वह शामिल था.
गिरेंद्र का इलाके में काफी दहशत था. इसके नाम पर दूसरे लोग भी लेवी वसूली कर लेते थे. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार गिरेंद्र गंझू के खिलाफ पीपरा, पांडू, मनातू, हुसैनबाद, छतरपुर, हैदरनगर थाना में कई मामले दर्ज है. पुलिस को गिरेंद्र गंझु की तलाश बहुत दिनों से थी.
गिरेंद्र गंझू अभी सांगठनिक रूप से कमजोर हो गया था. क्योंकि इसके कई सहयोगी को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरेंद्र गंझू की गिरफ्तारी से टीपीसी समाप्ति की ओर पहुंच गया है. दो तीन लोग बचे हुए हैं, जिनकी पहचान कर ली गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, प्रशिक्षु दरोगा प्रियरंजन मौजूद थे.
posted by : sameer oraon