Palamu News: धारदार हथियार से मार कर युवक की हत्या, मर्डर की जांच को लेकर घंटो शव के साथ अड़े रहे ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार जमीन तथा अन्य मामलों को लेकर पिता सरेश साव से भी विवाद हो हुआ करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

By Kunal Kishore | October 15, 2024 10:25 PM
an image

Palamu News : पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह गांव के पूर्णाडीह टोला में 24 वर्षीय सकेंद्र साव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने सुबह शव को घर के बरामदे देखा. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेने की कोशिश की.

आक्रशित ग्रामीण इस मांग को लेकर अड़े रहे

आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने खोजी कुत्ता से जांच कर हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी अंचित कुमार के द्वारा काफी समझाने व आश्वासन के बाद करीब कई तीन घंटे के बाद शव को उठाने दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया कि सकेंद्र खामडीह गांव से पुराना घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह पुर्णाडीह स्थित नवनिर्मित मकान पर सोने गया था. मंगलवार की सुबह खून से लतपथ उसका शव पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचकर जांच पड़ताल कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

मृतक के सिर पर तेज धारदार हथियार से हमला

पुलिस के अनुसार मृतक सकेंद्र साव के सिर के हिस्से पर तीन जगह तेज धारदार हथियार से हमला किया गया है. सकेंद्र साव के चाचा भिखारी साव ने बताया कि खामडीह गांव के समीप रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के किनारे वाहनों का पंचर दुकान चलाता था. जिससे अपने परिजनों का जीविका चलाता था. व्यवहार कुशल था. हत्या का कारण समझ से परे है. इस घटना से परिजन समेत गांव के लोग अचंभित है. पुलिस को गहनता से जांच करने की जरूरत है.

पिता से था जमीन विवाद

ग्रामीणों के अनुसार जमीन तथा अन्य मामलों को लेकर पिता सरेश साव से भी विवाद हो हुआ करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि पैसे की लेनदेन तथा जमीन विवाद समेत पुलिस सभी पहलू पर जांच में जुटी हुई है. मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मौके पर एसआइ विश्वनाथ कुमार राणा, एएसआइ बसंत दुबे समेत कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Sahibganj Road Accident : साहिबगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

Exit mobile version