चंपाई सोरेन ने दी 456.6 करोड़ की पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना की सौगात, बोले- आदर्श झारखंड बनाएंगे

चंपाई सोरेन ने कहा कि डेढ़-दो साल में पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना पूरी हो जाएगी. इसके बाद पलामू के खेतों को 12 महीने तक पानी मिलने लगेगा. इसके साथ ही पलामू में सुखाड़ की समस्या खत्म हो जाएगी.

By Mithilesh Jha | February 10, 2024 2:20 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार (10 फरवरी) को लगभग हर साल सुखाड़ झेलने वाले पलामू जिले को पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना की सौगात दी. 456.6 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना का शिलान्यास करने के बाद चंपाई सोरेन ने ऐलान किया कि झारखंड को आदर्श झारखंड बनाएंगे. शहर और गांव की दूरी मिटा देंगे. वर्ष 2027 तक झारखंड में सबके पास अपना पक्का मकान होगा. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपलब्धियां और उनकी दूरदर्शिता के बारे में भी बात की.

पलामू के खेतों को 12 महीने मिलेगा पानी

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि डेढ़-दो साल में पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना पूरी हो जाएगी. इसके बाद पलामू के खेतों को 12 महीने तक पानी मिलने लगेगा. इसके साथ ही पलामू में सुखाड़ की समस्या खत्म हो जाएगी. हमारी सरकार पलामू में हर खेत तक पाईपलाइन से पानी पहुंचाएगी. इसके बाद पलामू भी हरा-भरा रहेगा. पलामू के किसानों को कभी सुखाड़ की समस्या नहीं झेलनी होगी.

Also Read: झारखंड : सीएम चंपाई सोरेन ने कोल्हान को दी अबुआ आवास योजना की सौगात, लाभुकों के खाते में डाले 74.48 करोड़

मिटा देंगे शहर और गांव की दूरी

हेमंत सोरेन की जगह मुख्यमंत्री की कमान संभालने वाले चंपाई सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड के युवा सम्राट हेमंत सोरेन ने गांव और शहर की दूरी मिटाने का सपना देखा था. उनके सपने को यह सरकार जरूरी पूरा करेगी. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में अब किसी को पैदल नहीं चलना पड़ेगा. गांव के लोगों को शहर जाने और वहां से घर लौटने में दिक्कत न हो, इसके लिए हेमंत सोरेन ने ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना’ लेकर आए थे.

बसों में नहीं देना होगा किराया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना को शुरू करेगी. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के शुरू हो जाने के बाद गांव के लोग मुफ्त में बस से शहर तक जा सकेंगे. पेंशनभोगी बुजुर्ग हों या स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे, किसी को बस में किराया नहीं देना होगा. नि:शक्त हों या गरीब परिवार के लोग, सभी मुफ्त में इस बस में यात्रा कर सकेंगे.

Also Read: चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74.48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक

झारखंड में सबका होगा अपना पक्का मकान

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 तक झारखंड में सबका अपना पक्का मकान होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास देने से इंकार कर दिया, तो हेमंत सोरेन ने अपने दम पर लोगों को पक्का मकान देने का फैसला किया. इसके लिए ‘अबुआ आवास योजना’ लेकर आए.

20 लाख लोगों को देंगे अबुआ आवास

चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री आवास दो कमरे का है, हमारी सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरे का पक्का मकान देने का फैसला किया है. चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर बार-बार सवाल उठाए.

Also Read: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड के आला अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, दिया ये निर्देश

भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई काम

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार झारखंड में सबसे पहले बनी. सबसे ज्यादा समय तक भाजपा ने झारखंड पर शासन किया. लेकिन, उन्होंने झारखंड की उन्नति के लिए कुछ नहीं किया. अब जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहे थे, तो भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने युवा मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version