पलामू, सैकत चटर्जी. असम के गुआहाटी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पिछले चार से छह अगस्त तक नेशनल गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें पलामू जिले से कुल 13 खिलाड़ियों को झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. पलामू के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कुल 11 पदक अपने नाम करते हुए जिले का नाम रौशन किया है.
झारखंड से कुल 110 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
असम में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड से कुल 110 गतका खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें सबसे कम पलामू से और सबसे अधिक धनबाद से खिलाड़ियों ने भाग लिया. धनबाद से 72 तो पलामू से 13 खिलाड़ी झारखंड टीम का हिस्सा बने, वहीं बोकारो से 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. मात्र 13 खिलाड़ी होते हुए भी पलामू 11 पदक अपने नाम करने में सफल रहा.
पलामू ने टीम स्पर्धा में तीन व निजी स्पर्धा में तीन गोल्ड जीता
पलामू की अनामिका मेहता ने अंडर 11 आयु वर्ग में खेलते हुए सिंगल सोटी इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीत कर स्वर्णिम शुरुआत की, जो टीम इवेंट में भी बरकरार रही. अनामिका ने टीम सिंगल सोटी इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीत कर झारखंड को अंडर 11 में दो स्वर्ण पदक दिलाये. साथ ही काजल कुमारी ने भी अंडर 17 में फैरी सोती इवेंट खेलते हुए झारखंड के नाम गोल्ड मेडल किया. तो वहीं ऋतिक राज तिवारी ने अंडर 11 खेलते हुए फैरी सोती में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पलामू की अग्रिया प्रियदर्शनी ने भी टीम फैरी सोती में गोल्ड मेडल जीता. रिशु राज दांगी, शुभम सिंह और आर्यन पांडेय ने अंडर 11 में टीम फैरी सोती में सिल्वर मेडल जीता, तो वहीं सात्विक पांडे ने अंडर 17 में सिंगल डेमो करते हुए ब्राउंज मेडल जीता. इसके अलावा रोशन कुमार ने भी अंडर 25 में टीम में ब्राउंज मेडल जीता.
सुमित बर्मन ने कहा- अब फोकस नेशनल गेम पर
पलामू गतका एसोसियेशन के अध्यक्ष सुमित बर्मन ने बताया कि इस प्रतियोगित में देश के 29 राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया. इनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 37वें नेशनल गेम के लिए किया जाएगा. हो सकता है कि इसमें पलामू के भी खिलाड़ियों का चयन हो. इसलिए अब सारा फोकस नेशनल गेम पर ही टिका हुआ है.
खेल पदाधिकारी ने दी बधाई
जीत के पश्चात खिलाड़ियों को पलामू खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि गतका खेल देश के पारंपरिक खेलों में से एक है, फिलहाल यह नए नियम और स्वरूप के साथ देश में खेले जाने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहा है. यह काफी सुखद है कि पलामू के खिलाड़ियों ने इस खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि खेल के किसी भी विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जायेगी. सरकार अभी खेल और खिलाड़ियों के लिए काफी काम कर रही है.
सचिव दीपक तिवारी ने कहा ये तो अभी शुरुआत है
अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पलामू जिला गतका एसोसियेशन के सचिव दीपक तिवारी ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है धीरे धीरे देखिए होता क्या है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ने में मदद करेगा, जो भी आवश्यक चीजे हैं उसे जुटाने का प्रयास किया जायेगा. खिलाड़ियों का मनोबल कभी टूटने न पाए, एसोसियेशन यह भी ध्यान रखेगा.