झारखंड: पलामू पुलिस ने लातेहार से नक्सली सुरेंद्र राम को किया अरेस्ट
रामगढ़ पुलिस निरीक्षक तुलसीदास मुंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर 28 जुलाई 2021 की रात लेवी नहीं देने पर नावाडीह के कृष्णा मोची के घर में घुसकर लाठी-डंडा से उसकी पिटाई कर घायल करने का आरोप है. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी.
चैनपुर: झारखंड के पलामू जिले की रामगढ़ पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य सुरेंद्र राम उर्फ सुमंत जी उर्फ सुमंत मोची उर्फ सुरेंद्र कुमार रवि को लातेहार जिले के अगरडीह मनधनिया गांव से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शनिवार को पलामू के चैनपुर व रामगढ़ पुलिस निरीक्षक तुलसीदास मुंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर 28 जुलाई 2021 की रात लेवी नहीं देने पर नावाडीह के कृष्णा मोची के घर में घुसकर लाठी-डंडा से उसकी पिटाई कर घायल करने का आरोप है. उग्रवादी सुरेंद्र राम पर दो मामले में रामगढ़ थाना में 17 सीएलटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी.
पुलिस ने भेजा जेल
रामगढ़ पुलिस निरीक्षक तुलसीदास मुंडा ने बताया कि सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जेजेएमपी का दस्ता 10 अगस्त 2021 को कोकाडू के जंगल में रुका हुआ था. रात में खाना खाकर सभी जंगल में सोये हुए थे. इसी बीच जेजेएमपी के दूसरे गुट के सदस्यों ने सुबह चार बजे अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इससे दस्ता के लोग इधर-उधर भागने लगे.
गोलीबारी में नक्सली सुमंत को लगी थी गोली
रामगढ़ पुलिस निरीक्षक तुलसीदास मुंडा ने बताया कि गोलीबारी में सुमंत जी उर्फ सुमंत मोची की बायीं जांघ में गोली लगी. गोली लगने के कारण वह बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में ही संगठन के लोग उसे उठाकर अपने साथ लातेहार के जंगल में ले गये. जंगल में रहकर ही उसका इलाज कराया. इस मामले में सुरेंद्र राम के खिलाफ 17 सीएस एक्ट सहित लातेहार थाने में भी कई मामले दर्ज हैं.