Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले से पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों नक्सली संगठन टीएसपीसी के सदस्य बताये जा रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से हुई है. तीनों नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस इन नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ये नक्सली हमले में शामिल रहे हैं और पांकी प्रखंड के रहने वाले हैं.
झारखंड पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. इसी क्रम में पलामू पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड की पलामू पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र में छापामारी की और नक्सली संगठन टीएसपीसी के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री जब्त की है.
Also Read: भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह खत्म, झारखंड बंद के दौरान उड़ाया रेलवे ट्रैक, इन ट्रेनों के रूट बदले
पलामू पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली कई नक्सली हमले में शामिल रहे हैं. ये कभी पीएलएफआई के सदस्य थे. उसके बाद टीएसपीसी में शामिल हो गए थे. अभी तक की मिली सूचना के अनुसार ये नक्सली पलामू के पांकी इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra