तेल के टैंकर में भरकर मवेशियों की हो रही थी तस्करी, औरंगाबाद से बंगाल जा रहे टैंकर को पलामू पुलिस ने किया जब्त

Jharkhand News, Palamu News, Cattle Smuggling: झारखंड के पलामू जिला स्थित छतरपुर प्रखंड की पुलिस ने पशु तस्करों के चंगुल से 25 दुधारू गाय और तीन बैल बरामद किये हैं. इन मवेशियों को एक टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था. टैंकर के नंबर प्लेट पर फर्जी नंबर लगाया गया था. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 4:40 PM

छतरपुर (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला स्थित छतरपुर प्रखंड की पुलिस ने पशु तस्करों के चंगुल से 25 दुधारू गाय और तीन बैल बरामद किये हैं. इन मवेशियों को एक टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था. टैंकर के नंबर प्लेट पर फर्जी नंबर लगाया गया था. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

इन मवेशियों को तेल ले जाने वाले टैंकर में छिपाकर ले जा जाया जा रहा था. तेल के टैंकर से पशु तस्करी का अपनी तरह का यह पहला मामला पलामू जिला में सामने आया है. पुलिस ने बताया कि जिस टैंकर को उसने पकड़ा है, उसके नंबर प्लेट पर BR24 GB 9986 के ऊपर फर्जी नंबर प्लेट NL01 KS 4893 व एक अन्य नंबर JH05A लिखा है.

टैंकर के इन नंबर प्लेट को देखने के बाद इस बात की भी जांच की जा रही है कि वाहन असल में है किसका. नंबर अन्य वाहनों का बताया जा रहा है. पशु तस्करों के द्वारा तेल ले जाने वाले टैंकर के पिछले हिस्से को काटकर दरवाजा बनाया गया है, जिससे पशुओं को उसमें चढ़ाया गया. टैंकर की छत को काटकर जालीनुमा खिड़की बनायी गयी है, ताकि पशुओं को हवा मिल सके.

Also Read: कोरोना के लक्षण जैसी अज्ञात बीमारी से युवक की मौत, परिवार के 3 लोगों की हालत गंभीर, डॉक्टर का गांव में जाने से इन्कार

टैंकर के पीछे का दरवाजा इस कदर बनाया गया था कि किसी को यह पता नहीं चल सके कि उस टैंकर में तेल है या कुछ और. जानकारी के अनुसार, रात में छतरपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि टैंकर में कोई संदिग्ध वस्तु जा रही है. इसके बाद थाना गेट के सामने बैरिकेड लगाकर संदिग्ध टैंकर को रोकने की कोशिश की.

तेल के टैंकर में भरकर मवेशियों की हो रही थी तस्करी, औरंगाबाद से बंगाल जा रहे टैंकर को पलामू पुलिस ने किया जब्त 2

टैंकर चालक बैरिकेड तोड़कर भाग गया. छतरपुर पुलिस ने तत्काल टैंकर का पीछा किया. पुलिस को अपने पीछे आता देख टैंकर चालक व पशु तस्कर रुदवा गांव के पास टैंकर छोड़कर भाग गये. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद के रास्ते छतरपुर होते हुए बंगाल में पशु तस्करी के लिए जा रही है.

Also Read: झारखंड की महिला को दो बच्चों के साथ फुफेरी बहन ने उत्तर प्रदेश में बेचा, पति ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से मांगी मदद

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version