24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदन यादव का हार्ट अटैक से निधन, थाना में पसरा मातम

पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदन यादव तकरीबन सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. कुछ देर बाद थाना में फोन कर एक ग्रामीण ने बताया कि वह चलते चलते रास्ते में गिर पड़े हैं.

पलामू: पलामू के पाटन थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदन यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह 55 वर्ष के थे. इस घटना के बाद से पाटन थाना में मातम पसरा हुआ है. तो वहीं उनके निधन पर उनके साथ कार्यरत जवानों ने शोक व्यक्त किया है. यह घटना तब हुई जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए थाना से बाहर निकले थे.

कैसे हुई घटना

बताया जाता है कि पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदन यादव तकरीबन सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. कुछ देर बाद थाना में फोन कर एक ग्रामीण ने बताया कि वह चलते चलते रास्ते में गिर पड़े. इसके बाद थाना प्रभारी गुलशन गौरव, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते को उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच में रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: पलामू : डराकर बनाया शारीरिक संबंध, अश्लील फोटो किया वायरल, भाई की हत्या की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल
पहले रांची मे थे पदस्थापित

बता दें कि वे इससे पहले रांची में पदस्थापित थे. इसके बाद उनका तबादला पलामू में कर दिया गया. फिर यहां से उनका स्थांतरण पलामू के पाटन थाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार वे बिहार के मुंगेर जिला के रहने वाले थे. फिलहाल झारखंड के देवघर में घर बना रहे थे. उनके साथी बताते हैं कि वह प्रतिदिन सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे. हालांकि, मौत की कोई ठोस वजह पता चल नहीं चल सकी है. लेकिन डॉक्टरों ने अंदेशा जताया है कि हार्ट अटैक के कारण ही उनकी मौत हुई है. फिर भी चिकित्सक अन्य पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें