घर में अकेले रह रहे बड़े बुजुर्ग के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी पलामू पुलिस
आपके घर में आपके माता पिता या कोई बुजुर्ग सदस्य अकेले हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसे बुजुर्ग और जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया है पलामू पुलिस ने
क्या आप पलामू से हैं और बाहर में नौकरी या व्यवसाय करते है? लॉकडाउन में वापस घर नही लौट पाए हैं व आपके घर में आपके माता पिता या कोई बुजुर्ग सदस्य अकेले हैं. आपको यह भी चिंता सता रही है कि उनके पास दवा या जरूरत के सामान कैसै पहुंचेगा? ऐसे में आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि ऐसे बुजुर्ग और जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया है पलामू पुलिस ने, पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश के आलोक में पुलिस ने पहल की है, मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया की इसे लेकर पुलिस की एक डेडीकेटड टीम बनाया गया है वैसे बुजुर्ग जो घर में अकेले और उन्हे दवा लाने या फिर अन्य जरूरत की सामान की आवश्यकता है तो उन्हे 100 नंबर पर डायल कर सूचना देना होगा उसके बाद पुलिस द्वारा उन्हे दवा उपलब्ध कराया जायेगा.
एसडीपीओ श्री गुप्ता का कहना है कि इस कार्य के लिए अलग से एक वाहन उपलब्ध कराया गया है ताकि सूचना मिलने के तत्काल बाद जरूरतमंद बुजुर्गों को सहायता उपलब्ध कराया जा सके क्योंकि यह सूचना मिल रही थी कि लॉकडाउन में कई ऐसे बुजुर्ग हैं जो घर में अकेले रहते हैं और उन्हें दवा लाने में भी परेशानी हो रही है वैसे बुजुर्ग जिन्हें डॉक्टर से परामर्श या फिर उन्हें दिखाने की आवश्यकता होगी तो इस दिशा में पहल की जाएगी, बुधवार को इस कार्य को लेकर एसडीपीओ श्री गुप्ता ने कंट्रोल रूम में कर्मियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी दी और इस दिशा में सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया.