पलामू में सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 1 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
Palamu Road Accident: पलामू में एक सवारी गाड़ी ने पहले से खड़ा कंटेनर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में एक की मौत हो गयी. जबकि दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को रिम्स में भर्ती कराया जा रहा है.
पलामू, रमेश रंजन : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में खड़े कंटेनर ट्रक और पिकअप सवारी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गयी है. इसमें एक की मौत हो गयी है. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं. जिसमें दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना अहले सुबह 4 बजे बकोरिया पेट्रोल पंप के पास रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग की है. मृतक की पहचान मजहर हुसैन के रूप में हुई.
कव्वाली कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कुछ लोग पिकअप सवारी गाड़ी से पलामू के लेस्लीगंज में उर्स के अवसर पर एक कव्वाली कार्यक्रम शामिल होने गये थे. कार्यक्रम से वापसी के दौरान बकोरियों पेट्रोल पंप के पास सवारी गाड़ी के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वहां पर पहले से खड़ा कंटेनर ट्रक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी गाड़ी के आगे भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफर
आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया है. जबकि बाकी लोगों का इलाज लातेहार के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है.