10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE क्लस्टर 3 जोनल खेल प्रतियोगिता में पलामू के स्कूल ने लहराया परचम, नॉक आउट राउंड में बनाई जगह

सीबीएसई कलस्टर 3 के जोनल खेल प्रतियोगिता में झारखंड और बिहार के 150 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया है. इसमें पलामू से मेदिनीनगर के ब्राइट लैंड स्कूल भी पार्टिसिपेंट किया है. काफी उतार चढाव वाले इस रोमांचकर मैच में पलामू 28/27 से जीत हासिल किया.

पलामू, सैकत चटर्जी : रामगढ़ में गुरु नानक पब्लिक स्कूल में सीबीएसई कलस्टर 3 का जोनल खेल प्रतियोगिता चल रही है. यह प्रतियोगिता सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए काफी प्रतिष्ठित माना जाता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी स्कूल काफी तैयारी के साथ आते हैं. इस प्रतिष्ठित विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पलामू के स्कूल ने भी बढ़िया प्रदर्शन कर जिले का परचम लहराया है.

झारखंड, बिहार से 150 से ज्यादा विद्यालय शामिल

इस प्रतिष्ठित विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कितना महत्व है और यहां की प्रतिस्पर्धा कितनी कठिन है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की इसमें झारखंड और बिहार के 150 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया है. इसमें पलामू से मेदिनीनगर के ब्राइट लैंड स्कूल भी पार्टिसिपेंट किया है.

हाई फेवरिट पटना को कबड्डी में चौकाया पलामू

पलामू का ब्राइट लैंड स्कूल का पहला मैच कबड्डी के हाई फेवरिट पटना की स्कूल से हुई. इस मैच में पलामू के ब्राइट लैंड स्कूल की कम अनुभवी मानी जा रही कबड्डी टीम ने पटना को कड़ी टक्कर देकर सबको चौका दिया. काफी उतार चढाव वाले इस रोमांचकर मैच में पलामू 28/27 से जीत हासिल किया.

जब रांची से हार गई पलामू

पटना की शक्तिशाली टीम को कड़ी टक्कर देकर हराने की उत्साह से लबरेज पलामू की टीम जब अगले चक्र में रांची से भिड़ी तो उन्हे अति उत्साह का खामियाजा भुगतना पड़ा और इस मैच में हार नसीब हुई. यह मैच भी कांटे का मुकाबला वाला हुआ जिसने पलामू 49/50 से रांची से हार गई. अनुभव का फायदा उठाते हुए अंतिम क्षण में लिए गए कुछ फैसले से रांची इस मैच में पलामू को हरा पाया.

जमशेदपुर को पलामू ने दी बड़ी पटकनी

पलामू का तीसरा मैच जमशेदपुर से हुआ. इस मैच में भी जमशेदपुर को फेवरीट माना जा रहा था, पर पलामू की टीम ने उन्हें कड़ी पटकनी दी. इस मैच में पलामू के खिलाड़ियों ने कही भी जमशेदपुर को टिकने नहीं दिया. पलामू ने इस मैच में जमशेदपुर को 45/33 से हराया. इस जीत से पलामू को काफी मनोबल ऊंचा हुआ है.

कोच ने कहा अगले चक्र में होगी कड़ी परीक्षा

टीम बीएलएस के कोच सनत चटर्जी ने कहा की अब हमारी स्कूल की टीम अगले राउंड जो नॉक आउट राउंड है में पहुंच गई है. इस राउंड में कड़ी टक्कर होगी और इसके लिए सारे खिलाड़ी तैयार है. उन्होंने कहा की पलामू के लिए ट्रॉफी जीतकर हम पालामुवासियों को दिवाली का तोहफा देना चाहते है.

ये खिलाड़ी थे शामिल

पलामू की ओर से कबड्डी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में गौरव तिवारी, शिवम पांडे,अर्घ्य तिवारी,अनिमेष सिंह, संकेत सौरभ, युगांक राज, अनुज ओराउन,दिवयंशु कुमार, प्राणभ सिंह, अभिजीत तिवारी, रोशन दुबे, प्रभात पांडे शामिल थे. सभी खिलाड़ियों को बीएलएस के निदेशक रागिनी सिंह ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें