14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा : चॉपर से पुष्पवर्षा, कलश यात्रा के लिए वाराणसी से आए रथ

लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शोभायात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. कलश यात्रा मार्ग वन वे रहेगा. रांची रोड से आने वाले वाहन को दो नंबर टाउन होते हुए सुभाष चौक से गढ़वा के रास्ते भेजा जाएगा. रांची रोड से आने वाले वाहन पोखराहा खनवा होते हुए बैरिया चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे.

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर : राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा भव्य कलश यात्रा को लेकर मंगलवार को शोभायात्रा निकलेगी. महायज्ञ स्थल स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी (गौशाला)से सुबह आठ बजे गाजे बाजे और झांकी के साथ शोभायात्रा निकलेगी. 21 नवंबर को कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ प्रारंभ हो जायेगा. महायज्ञ 21 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 नवंबर तक चलेगा.स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का नेतृत्व महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक सनातनी धर्मनिष्ठ अर्जुन पाण्डेय व महायज्ञ समिति के सह राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी करेंगे. महायज्ञ समिति के संरक्षक कृष्ण कांत चौबे, मनु प्रसाद तिवारी, प्रवीण सिंह, नवीन तिवारी, दुर्गा जौहरी, सोनू सिंह नामधारी, अविनाश देव, महायज्ञ समिति के कार्यकारिणी सदस्य निर्वतमान डिप्टी मेयर मंगल सिंह, भूतपूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज सिंह, अविनाश देव, निर्वतमान वार्ड आयुक्त गोल्डी शुक्ला, राज कुमार गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता (लाल बाबू), मनोज सिंह (बिल्लू), बब्लू चावला सहित कई सदस्यों को कोयल तट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कलश यात्रा में मंच संचालन की जिम्मेवारी महायज्ञ समिति के संरक्षक आशीष भारद्वाज व प्रवक्ता आशुतोष पांडेय (लक्की) को सौंपा गया है.कलश यात्रा के लिए वाराणसी से भव्य रथ मंगाया गया है. जिस पर परमपूज्य शांतिदूत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज व संत महात्मा बैठ कर कलश यात्रा का नेतृत्व करेंगे. कलश यात्रा हाउसिंग कालोनी से निकलकर चंद्रशेखर आजाद चौक(रेड़मा)से होते हुए डाॅ राजेन्द्र प्रसाद चौक परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में विद्वान संत महात्मा के मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलभरण कराया जायेगा. वहां से कलश शोभायात्रा फिर उसी रास्ते से होते हुए हाउसिंग कालोनी यज्ञस्थल पर आयेगी.

हेलीकॉप्टर से आएंगे देवकीनंदन ठाकुर महाराज

परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज सुबह दस बजे हवाई अड्डा में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. जहां राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के पलामू जिला प्रभारी सह महायज्ञ समिति के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी(रिंकू),महायज्ञ समिति के सदस्य रोटी बैंक के दीपक तिवारी,रौशन तिवारी,राकेश तिवारी (मिकू)के नेतृत्व में परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज का भव्य स्वागत किया जायेगा.श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज वाराणसी से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक अर्जुन पांडेय के पुत्र अभिषेक पांडेय (बउआ जी) के साथ हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से काफिले सीधे कोयल तट पहुंचेंगे.

शहर का बदला रूट

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शोभायात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मंगलवार को वाहनों के आवागमन के लिए रुट चार्ट बनाया है. कलश यात्रा के मार्ग को वनवे करने का निर्णय लिया है.बदले रुट चार्ट में रांची रोड से आने वाले वाहन को दो नंबर टाउन होते हुए सुभाष चौक से गढ़वा के रास्ते पर निकलेगी वहीं रांची रोड से आने वाले वाहन पोखराहा खनवा से होते हुए बैरिया चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे.

Also Read: PHOTOS: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

जिला प्रशासन ने किये सुरक्षा के इंतजाम

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह भागवत कथा के सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद किया है.जिला प्रशासन के 250 सुरक्षाकर्मी कलश यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे.

श्रद्धालुओं के बीच 5000 हजार कलश वितरण

21 नवंबर को कलश यात्रा को लेकर महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के सोमवार को श्रद्धालुओं के बीच कलर कलश वितरण शुरू किया. श्री तिवारी ने बताया कि करीब 5000 यज्ञ मंडप स्थित परिसर से कलश का वितरण किया जायेगा. पलामू प्रमंडल व आसपास के सटे प्रदेश के लोग भी कलश यात्रा में शामिल होंगे. संजय कुमार पांडेय ने बताया कि महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मीडिया प्रभारी अवधेश शुक्ला ने बताया कि 11 तल्ले का महायज्ञ मंडप बनाया गया है, वही 11 कुंडीय महायज्ञ हवन के लिए बनाया गया है. महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी जोर से चल रही है. महायज्ञ को लेकर विभिन्न जगहों से संत महात्मा पहुंच चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें