Loading election data...

पलामू के बैरियाडीह मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत

छत्तरपुर- मेदिनीनगर एनएच 98 मार्ग पर बैरियाडीह मोड़ के पास कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बारा निवासी राज मिस्त्री रामप्रवेश प्रजापति की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में राज मिस्त्री की मौत की सूचना पाकर बारा- छत्तरपुर के कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त मार्ग को लगभग तीन घंटा तक जाम कर दिया.

By Rahul Kumar | October 13, 2022 3:19 PM

Palamu News: छत्तरपुर- मेदिनीनगर एनएच 98 मार्ग पर बैरियाडीह मोड़ के पास कंटेनर ट्रक (डब्लूबी 11 डी 2505) की चपेट में आने से बारा निवासी राज मिस्त्री रामप्रवेश प्रजापति की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में राज मिस्त्री की मौत की सूचना पाकर बारा- छत्तरपुर के कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त मार्ग को लगभग तीन घंटा तक जाम कर दिया.

क्या है घटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रवेश साइकिल से बैरियाडीह मजदूरी करने जा रहा था. तभी पीछे से उक्त ट्रक कुचलते हुए भाग गया. राम प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन ने जन सहयोग से चंदा इकट्ठा कर नौ हजार रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित के परिजन को दी. वहीं परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ देने की मांग की साथ ही मांग किया कि वाहन को पकड़ कर कारवाई करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये.

नगर पंचायत इलाके में गति सीमा हो निर्धारित

लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत के भीड़-भाड़ वाले इलाके में वाहनों की गति सीमा निर्धारित किया जाए. आबादी वाले क्षेत्र में फाइबर ब्रेकर लगाई जाए जिससे दुर्घटना को कम किया जा सके. जाम कर रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग किया कि नगर पंचायत में बन रहे बाईपास सड़क जो लगभग बन गयी है उसे भारी वाहनों के लिए चालू किया जाए. घटना की सूचना पा कर दंडाधिकारी कामेश्वर वेदिया व थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क पर यातायात सुचारू किया. श्री वेदिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिजनों को मुआवजा व लाभ दिया जाएगा.

मेदिनीनगर में पकड़ाया ट्रक

थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि उक्त कन्टेनर ट्रक धक्का मारने के बाद फरार हो गया था. जिसे मेदिनीनगर टीओपी टू के ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है. पीड़ित परिजनों के आवेदन मिलने पर ट्रक के मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version