पांकी थाना क्षेत्र के महुगाई गांव में जयपाल उरांव के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकदी 15 सहित तीन लाख से अधिक जेवर की चोरी कर ली. घटना दोपहर दो बजे की बतायी जाती है. इस संंबंध में भुक्तभोगी जयपाल उरांव ने पांकी थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब दो बजे खाना खाने के बाद जयपाल उरांव व उसकी पत्नी फुलकुमारी देवी मजदूरी करने चली गयी. छोटी बेटी सुशम व बेटा घर में था. खेत में घास लाने बेटी चली गयी और बेटा भी जानवर चराने चला गया. करीब ढाई बजे लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है. जयपाल ने बताया कि उनकी पुत्री सुशम मोबाइल से चोरी होने की सूचना दी. घर सुनसान देखकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.उन्होंने बताया कि तीन बॉक्सा में रखा सामान गायब है और सामान बिखरा हुआ था. जयपाल ने बताया कि 17 हजार नकद के अलावा उनकी पत्नी बडी बेटी का गहना व छोटी बेटी की शादी के लिए रखा गया करीब तीन लाख का जेवर चोरी हो गयी. उसने बताया कि मजदूरी पैसा जुटाकर गहना लिया था.सूचना मिलने के बाद पांकी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची.मामले की छानबीन की जा रही है. हुरलौंग पंचायत के मुखिया बिंदा देवी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. भुक्तभोगी जयपाल उरांव ने चोरी की प्राथमिकी के लिए आवेदन थाना को दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Also Read: पलामू : 15 लाख के शेड की उड़ गई छत, मिचौंग चक्रवात की बारिश से बस स्टैंड बना नरक