18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PTR में प्रमोशन को लेकर वनरक्षियों ने की ये मांग, बगोदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

पलामू टाइगर रिजर्व के वनरक्षियों ने प्रमोशन को लेकर बगोदर विधायक को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने वनपाल की सीधी नियुक्ति का विरोध किया और अपने प्रमोशन से खाली पदों को भरने की मांग की.

बेतला (पलामू), संतोष कुमार. पलामू टाइगर रिजर्व के वनरक्षियों ने वनपाल के शत प्रतिशत पदों पर कार्यरत वनरक्षियों के प्रोन्नति से भरने की मांग की है. इसे लेकर वनरक्षियों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है.

वनरक्षियों ने क्या कहा

पीटीआर के वनरक्षियों ने कहा कि झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्र कर्मी संवर्ग नियमावली 2014 के तहत उनकी नियुक्ति हुई है. उस नियमावली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह प्रावधान किया गया है कि वनपाल के शत प्रतिशत पदोन्नति वनरक्षियों से होंगे, लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्हें यह सूचना मिली है कि वनपाल पदों की सीधी नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य वनपाल संवर्ग नियमावली बनाया जा रहा है. यह वर्तमान में कार्यरत वनरक्षियों के प्रोन्नति को बाधित करने वाला और अहितकारी साबित होगा.

ज्ञापन में क्या लिखा है

इस प्रोन्नति में वनरक्षी विभाग, भविष्य को लेकर अत्यंत चिंतित हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्र कर्मी संवर्ग नियमावली में प्रावधान किया गया है कि इस नियमावली में किसी नियम से यदि किसी सरकारी सेवक या सेवकों के समूह को अतिशय कष्ट हो तो सरकार उस नियम को उस हद तक शिथिल कर सकती है, जिससे उस सरकारी सेवक या सेवकों के समूह को कष्ट न्याय संगत और युक्तिपूर्ण ढंग से दूर किया जा सके. उन्होंने विधायक से कहा कि नियमावली में निहित प्रावधानों के अनुरूप वनरक्षियों को वनपाल के पद पर प्रोन्नति दिलवाने के लिए अपने स्तर से आवश्यक पहल करें ताकि वर्तमान समय में कार्यरत वन रक्षियों को न्याय मिल सके.

Also Read: विश्व धरोहर दिवस 2023: पलामू किला की झाड़ी में मिला सफेद पत्थर का विशाल पीढ़ा, इसी पर बैठते थे राजा मेदिनीराय!
प्रावधान के सभी शर्तों को पूरा करते हैं वनरक्षी

वनरक्षियों ने कहा है कि प्रावधान के सभी शर्तों को पूरा करने के अलावा कार्यरत वनरक्षी प्रशिक्षित हैं. उन्हें पांच साल से अधिक कार्य करने का अनुभव है. वे चार सालों से अधिक समय से बिना किसी आर्थिक लाभ के प्रभारी वनपाल के पद पर कार्यरत हैं. वनपाल की सीधी नियुक्ति से कार्यरत प्रभारी वनपाल के साथ भी अन्याय होगा. यदि सीधी भर्ती किया जाता है तो कार्यरत वनरक्षियों के प्रोन्नति की संभावना ना के बराबर हो जाएगी.

विधायक ने दिया आश्वासन

मामले को लेकर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में गंभीरता से उठाएंगे और सरकार से पुरजोर मांग करेंगे. मौके पर प्रभारी वनपाल संतोष कुमार सिंह देवेंद्र कुमार देव, निरंजन कुमार, संतोष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें