इंजीनियर बनना चाहता है पलामू टॉपर कुंदन

कुंदन कुमार व राखी कुमारी दोनों को 96.2 प्रतिशत अंक

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:42 PM

पड़वा. मैट्रिक परीक्षा में पड़वा के दो विद्यार्थी जिला टॉपर रहे. आरके उच्च विद्यालय लामीपतरा के कुंदन कुमार व प्लस टू सूरत उच्च विद्यालय लोहड़ा की राखी कुमारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर पलामू में पहला स्थान हासिल किया. बरवाडीह के रहने वाले कुंदन कुमार ने बताया कि वह अभियंता बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय एलएलटीसी के निदेशक सह शिक्षक मुनीर हुसैन व माता-पिता को दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर सहित कुल 11 विद्यार्थियों ने पड़वा प्रखंड का नाम रोशन किया.

Next Article

Exit mobile version