पलामू में किशुनपुर ओपी प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, हुए मुक्त, किये गये लाइन हाजिर
पाटन (राम नरेश तिवारी ) : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के लोगों ने आज किशुनपुर ओपी प्रभारी मुरारी दास को बंधक बना लिया है. गांव के लोग इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि ओपी प्रभारी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के मामले में सुस्ती बरती है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुक्त कराया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. ओपी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पाटन (राम नरेश तिवारी ) : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के लोगों ने आज किशुनपुर ओपी प्रभारी मुरारी दास को बंधक बना लिया है. गांव के लोग इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि ओपी प्रभारी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के मामले में सुस्ती बरती है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुक्त कराया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. ओपी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस पाया गया था. गांववालों को जिन पर शक था, उनलोगों के बारे में उन्होंने जानकारी दी थी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ओपी प्रभारी ने इस मामले में सक्रियता नहीं दिखायी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने ओपी प्रभारी मुरारी दास को बंधक बना लिया है. वहीं कुछ घरों में तोड़फोड़ किये जाने की भी सूचना है.
हालांकि बरडीहा गांव में अब स्थिति सामान्य है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ संदीप गुप्ता, पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा गांव पहुंचे और लोगों को समझाया. पूरी स्थिति पर प्रशासन की नजर है. उन तत्वों की तलाव शुरू कर दी गयी है जिन लोगों ने गांव में शांति भंग करने का प्रयास किया. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ विमल सोरेन की मौजूदगी में पुलिस द्धारा शांति समिति की बैठक बुलाई गयी है. गांव में स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि किशुनपुर ओपी प्रभारी मुरारी दास को मुक्त कराया गया है. इसके बाद पलामू एसपी अजय लिंडा के आदेश के आलोक में ओपी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra