Palamu Weather: ओलावृष्टि से 2 दर्जन बकरियों, 3 मवेशी की मौत, पहाड़ी गांव में गिरे ओले, फसल बर्बाद
Palamu Weather: पलामू जिले के छ्तरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के पास ओलावृष्टि से दो दर्जन से अधिक बकरियों व तीन मवेशी की मौत हो गयी. वहीं दलहन व आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. पहाड़ी गांव के सत्येंद्र यादव ने बताया कि बड़े-बड़े अोले गिरने से फसल बर्बाद हो गयी. वहीं खपरैल घरों को नुकसान हुआ है.
Palamu Weather: पलामू जिले के छ्तरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के पास ओलावृष्टि से दो दर्जन से अधिक बकरियों व तीन मवेशी की मौत हो गयी. वहीं दलहन व आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस दौरान जंगल में चरने गयी बकरियां व मवेशी भाग नही पाये. ओला गिरने से चोटिल हो गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
पहाड़ी गांव के सत्येंद्र यादव ने बताया कि बड़े-बड़े ओले गिरने से फसल बर्बाद हो गयी. वहीं खपरैल घरों को नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि की इस घटना में विनोद यादव के एक बछड़ा, शंभु यादव के बैल, सुरेश पासवान की भैंस जबकि केश्वर यादव, सुखाड़ी यादव, अखिलेश यादव, कईल यादव, अशोक यादव, अरुण यादव, केशव यादव, सुरेंद्र यादव, लखन यादव व सूर्य यादव की दो दर्जन से अधिक बकरियों की मौैत हो गयी.
वहीं कई बकरियां लापता हैं. पशुपालकों ने बताया कि उन्हें दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. जबकि फसल बर्बाद होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी है. इस घटना के बाद पशुपालक मर्माहत हैं. वहीं किसान परेशान हैं.
बारिश से रबी फसल को नुकसान, किसान परेशान
हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश से खेतों में लगी गेहूं, मटर, मसूर, चना, मूंग, अरहर की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. इससे किसान परेशान हैं. कई किसानों ने बताया कि फसल तैयार हो चुकी है. इसकी कटाई शुरू हो गयी थी. लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण खलिहान में रखी फसल पानी से भींगकर बर्बाद हो गयी.
झड़ गये आम के मंजर
वहीं बारिश व तेज हवा के कारण आम के मंजर झड़ गये. इससे काफी नुकसान हुआ है. काफी समय के बाद इस वर्ष आम का मंजर बेहतर था, लेकिन मौसम ने नुकसान पहुंचा दिया. वहीं पिछले तीन दिनों से आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादलों के कारण किसानों को ओलावृष्टि की चिंता भी सता रही है. किसानों ने कहा कि पिछले वर्ष काफी कम बारिश होने के कारण धान की फसल नहीं हो पायी. इस वर्ष किसी तरह दलहन की फसल तैयार हुई भी है, तो बारिश से खेत-खलिहान में ही बर्बाद हो रही है.