झारखंड राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में पलामू ने जीता दो कांस्य पदक, सुमित वर्मन बने पलामू के बेस्ट कोच

झारखंड राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिन में सुमित वर्मन को पलामू का बेस्ट कोच चुना गया. इस प्रतियोगिता में पलामू ने दो कांस्य पदक जीते. ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के अश्विन कुमार और द कराटे एकेडमी के सौरभ कुमार ने मेडल अपने नाम किये.

By AmleshNandan Sinha | November 20, 2022 10:33 PM

रांची के आर के आनंद स्टेडियम में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में पलामू को दो ब्रोंज मेडल मिले हैं. इस प्रतियोगिता में पहली बार पलामू के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया. जूडो कोच सेंसई सुमित वर्मन ने बताया की पहली बार इस तरह के प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर पलामू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

सुमित बने पलामू के बेस्ट कोच

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों से प्रभावशाली प्रदर्शन कराने में सफल रहे जूडो कोच सेंसई सुमित वर्मन को पलामू जिला का बेस्ट कोच का सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान ग्रहण करने के बाद श्री वर्मन ने प्रभात खबर को बताया की यह सम्मान पलामू के उभरते खिलाड़ियों के मेहनत के कारण उन्हें मिला.

पलामू ने ऐसे किया ब्रोंज पर कब्जा

पलामू के मेडिनगर के ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के अश्विन कुमार सब जूनियर केटेगरी में माइनस 50 किग्रा से खेलते हुए बोकारो, धनबाद, गिरिडीह को हराते हुए सेमीफाइनल राउंड में पहुंचे. जबकि द कराटे एकेडमी के सौरभ कुमार माइनस 50 किग्रा वेट कैटेगरी से खेलते हुए रांची के खिलाड़ियों को पने टेक्निक से चित करते हुए ब्रोंज मेडल हासिल किया. जूनियर कैटेगरी में पलामू के राम प्रताप सिंह ने 55 केजी वेट कैटेगरी से खेलते हुए कोडरमा के खिलाड़ियों को चित कर ब्रॉन्ज हासिल किया.

इन्होंने किया पुरस्कृत

झारखंड जूडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी परिक्षित साहनी ने पलामू जूडो कोच सुमित कुमार को सम्मानित किया. वहीं झारखंड जुडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अंशुमन राय ने पलामू के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

रिपोर्ट : पलामू से सैकत चटर्जी

Next Article

Exit mobile version