मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर के रहनेवाले सद्दाम हुसैन की मौत सऊदी अरब में हो गयी. सद्दाम हुसैन की मौत 17 जनवरी को हुई थी. वह कंपनी में काम करने के बाद घर लौटा. घर आने के बाद वह कमरे में सो गया. लेकिन सुबह वह नहीं उठा. छह महीने पहले युवक मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था. सद्दाम के दोस्तों ने परिजनों को मौत की सूचना दी. परिजनों ने मृतक के शव को डालटनगंज मंगाने की मांग की है. सद्दाम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार सदमे में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सद्दाम के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. पूर्व मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों से बात की और हर मामले में पहल करने की बात कही है. पूर्व मंत्री ने बताया कि पूरे मामले को लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गयी है. सद्दाम के शव को लाने के प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है