14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पूरनचंद सेतु के नाम से जाने जाएगा पलामू का कोयल पुल, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

पलामू का कोयल नदी पर बना पुल अब पूरनचंद सेतु के नाम से जाना जाएगा. मंगलवार को निगम बोर्ड ने नामकरण को पारित किया. इस तरह से पूरनचंद के अनुयाइयों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी.

Jharkhand News: पलामू के कोयल पुल का नाम अब पूरनचंद सेतु के नाम से जाना जाएगा. मंगलवार को मेयर अरुणा शंकर ने निगम बोर्ड से नामकरण पारित कराते हुए पलामू के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय पूरनचंद को उनकी 97वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके साथ ही पूरनचंद के अनुयाइयों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई.

पूरनचंद के हाथों हुई थी कोयल पुल का शिलान्यास

कोयल नदी के ऊपर तत्कालीन डाल्टनगंज शहर से शाहपुर होते गढ़वा को जोड़ने वाली इस पुल का शिलान्यास उस समय पूरनचंद द्वारा ही किया गया था. पूरनचंद अविभाजित बिहार सरकार के खान मंत्री थे. उन्होंने खनन और राजस्व विभाग से इस पुल का निर्माण कराया था. 

मसीहा थे पूरनचंद : विधायक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय पूरनचंद गरीबश, शोषित और वंचित के मसीहा थे. मैं उनका अनुसरण करता हूं. उन्होंने कहा कि कोयल पुल को आज अपना असली हक और नाम मिला है.

Also Read: Prabhat Khabar Speical: बिजली के अवैध कनेक्शन से रोशन हो रहा बोकारो का सदर हॉस्पिटल, नहीं ले रहा कोई सुध

इतिहास को मिटने नहीं दिया जाएगा : महापौर

नामकरण समारोह में मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि मुझे दु:ख है कि यह नामकरण जन-जन के नेता स्वर्गीय पूरनचंद के नाम वर्षों पहले होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज निगम द्वारा उस महान हस्ती के नाम पर कोयल पुल का नामकरण कर शहर को समर्पित किया गया. उन्होंने कहा कि इस शहर को बसाने, सजाने और संवारने में कई लोगों का योगदान रहा है जिसे कुछ खास लोगों द्वारा साजिश के तहत दबा दिया गया. निगम इन सभी महापुरुषों की कार्यों को सामने लाने का कार्य करेगी.

समारोह में ये थे शामिल

कार्यक्रम में समाजसेवी ज्ञानचंद पांडे, वरीय अधिवक्ता बलराम तिवारी, उपमहापौर मंगल सिंह, देवेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर जुगल किशोर, ओंकार प्रसाद, शशि भूषण, अधिवक्ता के डी सिंह, अहिल्या गुप्ता, रूपा सिंह, दुर्गा प्रसाद, लल्लन गुप्ता, रामनाथ चंद्रवंशी, कृष्णा अग्रवाल, अनवर हुसैन, विनोद सोनी, विक्रांत सिंघानिया, अंकु चंद्रवंशी, संजय भगत रितेश प्रसाद आलोक माथुर, रंजीत मिश्रा, सुनील गुप्ता एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें