9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा सात डिग्री, बढ़ी कनकनी, ठंड से ठिठुरा पलामू

पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में यह स्थिति बनी हुई है.

मेदिनीनगर. पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में यह स्थिति बनी हुई है. कुछ दिन पहले मौसम का मिजाज बदला था और हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद ठंड में बढ़ोतरी शुरू हुई. बुधवार को ठंडी हवा चल रही थी. इस कारण ठिठुरन बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक पलामू का तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया. पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट का आकलन करें तो 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस था. 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई. 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.3 व 30 दिसंबर को 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन 31 दिसंबर से तापमान में गिरावट शुरू हो गयी. दिन में भी बादल छाये थे और ठंडी हवा चल रही थी. अधिकतम तापमान 21.6 एवं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस हो गया था. इस तरह तापमान में गिरावट शुरू हुई. एक जनवरी को न्यूनतम तापमान दो डिग्री घटा और 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक बादल छाया रहा और ठंडी हवा पूरे दिन चली. इस कारण ठिठुरन बढ़ी और लोग परेशान दिखे. गुरुवार को भी ठंढ में कमी नहीं आयी. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सुबह की आर्द्रता 92 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज की गयी. जबकि अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के आधार पर जानकारों का कहना है कि ठंड में और वृद्धि होगी. ठंड से बचाव के लिए लोग उपाय कर रहे हैं. गरीब तबके के लोगों के पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गरम कपड़े व संसाधन उपलब्ध नहीं है. अलाव ही एक मात्र सहारा है. ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन भी गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सक्रिय नहीं है. वर्ष 2024 का दिसंबर माह गुजर गया, लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण नहीं किया गया है. नवंबर माह में चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. लोगों को उम्मीद थी कि चुनाव बीतने के बाद अभियान चलाकर गरीबों को कंबल उपलब्ध कराया जायेगा, लेकिन चुनाव के करीब डेढ़ माह गुजरने के बाद भी प्रशासन ने कंबल वितरण नहीं किया. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें