गुलजार रहे पलामू के पर्यटन स्थल, जश्न का माहौल
पलामूवासियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया.
मेदिनीनगर. पलामूवासियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया. शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों ने नववर्ष का स्वागत अपने अंदाज में किया. नववर्ष के अवसर पर जिले के पर्यटन स्थल गुलजार रहे. लोगों ने नववर्ष का स्वागत करते हुए खूब मौज मस्ती की. खास कर युवाओं में नववर्ष को लेकर काफी उत्साह देखा गया. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर व आसपास गांव के लोगों ने कोयल, अमानत नदी किनारे पिकनिक मनायी. इसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कई परिवार के लोग कोयल नदी तट पर ही तरह-तरह के व्यंजन बनाये और उसका आनंद उठावा. वहीं बच्चे जी भर कर खेलें. कोयल नदी के किनारे बने मरीन ड्राइव व ओपेन जिम स्थल गुलजार रहा. कई लोग अपने घर से बनाये व्यंजन लेकर भी वहां पहुंचे थे. लोगों ने वहां काफी समय बिताया, बच्चों ने ओपेन जिम में खेल का आनंद उठाया, जबकि बड़े-बुजुर्ग मरीन ड्राइव से नदी के सौंदर्य का अवलोकन कर रहे थे. यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. युवा व बच्चे नदी तट पर सेल्फी लेते देखे गये. कोयल एवं अमानत नदी के अलावा केचकी सहित अन्य जगहों पर नदी, डैम के किनारे मेला जैसा दृश्य था. पिकनिक के बहाने लोगों ने नववर्ष की खुशियां मनायी. इसके अलावा शहर के अन्य मुहल्ले के लोग अपने नजदीक के कोयल नदी घाट पर पहुंचे और पिकनिक मनाया. शहर के शास्त्री नगर, नावाहाता, आबादगंज, नावाटोली, सुदना, बेलवाटिका, रेडमा, बारालोटा, कांदू मोहल्ला, नयी मोहल्ला, जेलहाता, हमीदगंज, सिंगरा, शाहपुर, सेमरटांड, कल्याणपुर आदि जगहों के लोगों ने कोयल नदी व अमानत नदी के तट पर पिकनिक मनाये. युवाओं ने नाच-गाकर नये वर्ष का स्वागत किया, जबकि कई लोग शहर से बाहर दूसरे पिकनिक स्पॉट पर जाकर नववर्ष 2025 का स्वागत किया और भरपूर आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है