Photos: पलामू में ईसाई समुदाय ने धूमधाम से मनाया खजूर पर्व, चर्च में की विशेष प्रार्थना
पलामू में ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को धूमधाम के साथ खजूर पर्व यानी पाम संडे मनाया. इस अवसर पर विभिन्न चर्चों में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. कई चर्चों ने शोभायात्रा भी निकाली.
पाम संडे पर शांति की महारानी महा गिरजाघर से शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
शांति की महारानी महा गिरजाघर में फादर मोरिस कुजूर के साथ-साथ अन्य ईसाई धर्मावलंबियों ने बाइबल पाठ किया.
इस दौरान शांति की महारानी महा गिरजाघर में ईसाई धर्मावलंबियों ने गीत भी गाए.
खजूर पर्व पर हर आयु वर्ग के धर्मावलंबियों ने प्रभु की आरधना की, जिसमें बुजुर्गों की भी काफी संख्या थी.
यूनियन चर्च में फादर प्रभु रंजन मसीही एवं अन्य ने बाइबल का पाठ किया.
पाम संडे पर यूनियन चर्च में प्रार्थना के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाम संडे पर चर्च आए कुछ लोग सतर्क दिखे. इसलिए उन्होंने मास्क पहन रखा था और कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते भी दिखे.
प्रभु में विश्वास रखने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इसलिए खजूर पर्व पर बच्चों ने भी चर्च आकर प्रार्थना की.
पाम संडे पर चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जहां भारी भीड़ जुटी थी.