Loading election data...

Palamu News: लोकपाल के निरीक्षण में बंद पाया गया पंचायत भवन

लोकपाल को ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन कभी नहीं खुलता है. जनता के किसी काम के लिए मुखिया के घर जाना पड़ता है. लोकपाल ने बताया कि सुबह 11 बजे तक पंचायत सचिवालय नहीं खोला गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2023 1:56 PM
an image

पलामू के मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार ने चैनपुर प्रखंड के सेमरा, सलतुवा, करसो पंचायत का औचक निरीक्षण किया. पंचायत दिवस होने के बावजूद भी पंचायत भवन बंद पाया गया. लोकपाल को ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन कभी नहीं खुलता है. जनता के किसी काम के लिए मुखिया के घर जाना पड़ता है. लोकपाल ने बताया कि सुबह 11 बजे तक पंचायत सचिवालय नहीं खोला गया था. काफी देर बाद खोला भी गया, तो मुखिया नहीं पहुंचे थे. किसी तरह का कोई अभिलेख, ग्राम सभा रजिस्टर योजना से संबंधित जानकारी नहीं दी गयी. जिसके कारण जांच प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि सलतुवा पंचायत में मनरेगा योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को नहीं मिला है. योजनाओं की जांच में त्रुटिएवं प्राक्कलन गुणवत्ता में कमी पायी गयी. योजना अभिलेख की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व ग्रामीण मौजूद थे.

अंबर बने पूजा समिति बासु के अध्यक्ष

पड़वा. प्रखंड क्षेत्र के बासु में दुर्गा पूजा मानने को लेकर बैठक हुई. सर्वसम्मति से अंबर सिंह को अध्यक्ष,अमित कुमार मेहता को उपाध्यक्ष, अर्जुन कुमार मेहता को सचिव रितेश कुमार मेहता को उप सचिव,मनपत महतो को कोषाध्यक्ष,अजय कुमार मेहता को संयोजक, रुपेश कुमार मेहता को उप संयोजक, सुरेन्द्र राम व दिलीप कुमार मेहता को संरक्षक, मुकेश कुमार मेहता, राजेश कुमार मेहता को उप संरक्षक बनाया गया. धीरज कुमार व राहुल कुमार मेहता को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. सदस्यों में पंकज कुमार मेहता,उमेश कुमार मेहता,अकलेश कुमार मेहता, सत्यनारायण मेहता, प्रमोद कुमार मेहता, बाल्मीकि मेहता,नितिश कुमार, सतीश सिंह, रोहित कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

वज्रपात से गाय की मौत

पाटन. थाना क्षेत्र के अंगरा गांव में बुधवा को वज्रपात से एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. अंगरा के सागर पासवान की गाय खेत में चर रही थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया. जिससे घटना स्थल पर गाय की मौत हो गयी.

Exit mobile version