पलामू : पलामू जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिसिया अभियान के बीच एक बार फिर नक्सलियों ने पोस्टर के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. पलामू जिले के पांडू व छतरपुर प्रखंड क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. पांडू में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिरों को सजा देने का एलान किया है.
पलामू में नक्सली गतिविधियां एक बार फिर बढ़ी हैं. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के लगातार अभियान चलाये जाने के बावजूद पांडू व छतरपुर में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इससे आप-पास के लोगों में दहशत है. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है.
पलामू जिले के पांडू प्रखंड के ठेकही में माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है. इसमें हुसैनाबाद के ग्राम केमो-कसीआड़ के ललेंद्र यादव व उपेंद्र यादव को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताया है. इन्हें जनअदालत लगाकर कड़ी सजा देने का एलान किया गया है.
Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, खांसी की थी शिकायत, जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव
पलामू जिले में सिर्फ पांडू ही नहीं, बल्कि माओवादियों ने छत्तरपुर प्रखंड के कालापहाड़, केमो व प्रतापपुर गांव में पोस्टर चिपकाया है. इसमें कहा गया है कि पुलिस मुखबिर, एसपीओ व पुलिसकर्मियों को जन अदालत लगा सजा दी जायेगी. आस-पास के गांवों में पिछले पांच वर्षों से लोग शांति से रह रहे थे. एक बार फिर माओवादियों की दस्तक से लोग भयभीत हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra