हाथियों के उत्पात से दहशत

दो घरों को पहुंचायी क्षति, फसलों को किया बर्बाद

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:55 PM

मेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड के सलतुआ पंचायत के सगरदीनवा गांव व कोथरवा टोला में गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने दो घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया. वहीं लगभग 10 एकड़ में लगी फसल को बर्बाद कर दिया. सगरदीनवा गांव के मुखदेव चौधरी ने बताया कि देर शाम करीब सात बजे सगरदीनवा जंगल की ओर से 12 से 14 की संख्या में जंगली हाथी गांव में पहुंचे. घर के समीप लगभग तीन एकड़ में लगी मक्का एवं धान की फसल बर्बाद करने लगे. नीलगाय समझकर नजदीक पहुंचा, तो देखा कि जंगली हाथी हैं. डर कर भागे, लेकिन हाथियों ने घेर लिया. किसी तरह जंगल की ओर भागकर अपनी जान बचायी. मुखदेव ने बताया कि हाथियों ने उसके भाई शिवराज चौधरी का घर तोड़ने का प्रयास किया. भय से घर के सभी सदस्य भागकर जंगल में छुप गये. रात करीब 9:30 बजे हाथी सगरदिनवा गांव के कोथरवा टोला के शिववती सिंह के घर के पास पहुंचे. घर का एक भाग क्षतिग्रस्त कर बर्तन बर्बाद कर दिया. डर से घर के सभी सदस्य भाग गये. हाथियों ने शिववती सिंह की लगभग तीन एकड़ में लगी मक्का व धान व सरजू सिंह की लगभग एक एकड़ में लगी मक्का की फसल बर्बाद कर दी. इसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गये. इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में हैं. पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी. सूचना पाते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version