सतबरवा.
प्रखंड के रजडेरवा नदी पार की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर गुरुवार को पंसस जुबैर खान को करीब दो घंटे तक घेरे रखा. हाथों में खाली डब्बा और बाल्टी लिए महिलाएं अविलंब पानी उपलब्ध कराने की मांग कर रही थीं. उनका कहना था कि क्षेत्र के अधिकतर जलस्रोत सूख चुके हैं. सुदेश्वर मेहता की जमीन पर बना हर घर नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति दो-चार दिन के बाद से बंद है. करीब आठ माह से खराब होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर राम, डॉ सुदेश्वर मेहता, सूरजी देवी, जमुनी देवी, चिंता देवी, संगीता देवी, नैना देवी, रीमा देवी, तारा देवी, सुनीता देवी ने बताया कि गांव में पानी की काफी किल्लत है. इंसान के साथ-साथ पालतू पशु भी पीने के पानी को लेकर परेशान हैं. महिलाओं ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत खराब पड़े जलमीनार को बनाने के लिए कई बार संवेदक व विभाग के लोगों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. पंसस जुबेर खान ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. इस भीषण गर्मी में पानी को लेकर अधिकांश जगहों पर काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लोगों को सजग रहने की जरूरत है. अगर विभाग के लोग अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहते, तो ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जुबेर खान ने बारी पंचायत की मुखिया निरोतमा कुमारी से बात की. उन्होंने अविलंब समस्या को दूर करने की दिशा में काम करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है