18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैरा थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल जीतने वाले राजेश को एसपी ने किया सम्मानित

पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के राजेश कुमार मेहता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल हासिल किया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने सम्मानित किया.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के राजेश कुमार मेहता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल हासिल किया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजेश कुमार मेहता को सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि समाज को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए. दिव्यांग होने के बावजूद भी राजेश ने गोल्ड मेडल जीता है. यह बड़ी उपलब्धि है. यह सिर्फ पलामू के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी गौरव की बात है. राजेश एक पैर से दिव्यांग है. जिसने कंबोडिया में आयोजित पारा थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल जीता है. राजेश अत्यंत ही गरीब है. जब राजेश का कंबोडिया में आयोजित होने वाले पैरा थ्रो बॉल में चयन हुआ था, तब राजेश के पास वहां जाने व रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे नहीं थे. अभाव के कारण परेशानी हो रही थी. एसपी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पैसा उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार की जरूरत थी. जबकि कंबोडिया में भाग लेने के लिए आने व जाने के लिए 60 हजार की जरूरत थी. इसे लेकर एसपी ने एएसपी राकेश कुमार सिंह को रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ से बात करने का निर्देश दिया था. इस मामले में एएसपी श्री सिंह ने कंपनी के प्रबंधन से बातचीत कर राजेश के कंबोडिया जाने का इंतजाम करवाया था. राजेश कंबोडिया में जाकर गोल्ड मेडल जीता है. बताया कि झारखंड से चार खिलाड़ी गये थे. जिसमें राजेश ने गोल्ड मेडल जीता है. राजेश अभी तक 13 राष्ट्रीय व छह राज्य-स्तरीय खेल में शामिल हो चुका है. राजेश ने बताया बचपन में जब वह स्कूल पढ़ने जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक से एक्सीडेंट में हो गया था. जिसमें एक पैर पूरी तरह कट चुका था. राजेश ने बताया कि लोगों के द्वारा मजाक उड़ाया जाता था. उसे देख कर उसने ठाना की हमें खेल में आगे बढ़ना है. बताया कि इसके लिए वह प्रत्येक रविवार को रांची में जाकर ट्रेनिंग लेता था. इसके बाद वह यहां तक पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें