13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में हुआ पारण परेड समारोह

चियांकी स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को होमगार्ड का सफल प्रशिक्षण के बाद पारण परेड समारोह आयोजित हुआ.

मेदिनीनगर. चियांकी स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को होमगार्ड का सफल प्रशिक्षण के बाद पारण परेड समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अभियान एसपी राकेश सिंह, जिला समादेष्टा पलामू दीपक कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी राजू रंजन, निरीक्षक पलामू अनुज कुमार झा, निरीक्षक गढ़वा राजीव गौरव, कंपनी कमांडर रोहित कुमार व जावेद इकबाल अंसारी तथा अनुदेशक हवलदार धनंजय कुमार मेहता मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने प्रशिक्षु होमगार्ड को पारण परेड समारोह एवं उनके कार्य प्रणाली को धरातल पर उतारने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज जो होमगार्ड प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं, उन्हें अपनी मातृभूमि व देश हित के लिए ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य निभाने की जरूरत है. जिला समादेष्टा दीपक कुमार ने कहा कि विगत 63 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण के दौरान आपने जो शिक्षा प्राप्त की है, वह अपने जिला में जाकर कर्तव्य परायणता के साथ निभायें. मौके पर अनुदेशक हवलदार धनंजय मेहता को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं होमगार्ड जवान जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया, उन्हें प्रोत्साहन एवं प्रशासनिक पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में होमगार्ड महिला बाल पल्लवी, कुमारी चांदनी, कुमारी पूनम, सीमा कुमारी, तुलसी यादव, जयदेव कुमार, संजय दुबे, अखिलेश पाठक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें