मेदिनीनगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ सुलोचना मीणा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने इस तरह के आयोजन कि सराहना किया. अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इस गतिविधियों में वह अपने छात्र जीवन में सक्रिय रहती थी और मेडल पाकर उन्हें प्रसन्नता होती थी. उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में पारंगत होने की जरूरत बतायी. कहा कि अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को निखारें और भविष्य को संवारने की दिशा में कड़ी मेहनत करें. उन्होंने अभिभावकों सुझाव दिया कि छात्रों पर मानसिक दबाव नहीं बनायें. प्राचार्य जीएन खान ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय के छात्रों के व्यक्तित्व व शैक्षणिक विकास का आईना होता है. छात्र अपने हुनर को अपने अभिभावकों एवं दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर अपने आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं. वार्षिकोत्सव में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसमें विषय वार मॉडल बनाये गये थे. भौतिकी में एआइ, रनिंग कार, जीव विज्ञान में ब्लड ग्रुप जांच, डीएनए डिस्प्ले, रसायन विज्ञान में एसिड रेन, वॉटर प्यूरीफायर, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, थर्मल पावर स्टेशन बनाया गया था. सामाजिक विज्ञान में जलियांवाला बाग, नया संसद भवन, कंप्यूटर का विकास आफ स्टोरेज डिवाइस, नेटवर्किंग डिवाइसेज जबकि कॉमर्स में सेल्स प्रमोशन टेक्निक बनाया गया था. गणित में कोन क्षेत्र, ज्यामिति पार्क, हिंदी साहित्य में साहित्य अकादमी एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार के मॉडल बनाये गये थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजा, डा जयकुमार, गुरवीर सिंह, उमेश उरांव, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, किशोर कुमार पांडेय, दिवाकर पांडेय , पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला, संजू शुक्ला, प्राचार्य अश्लेष पांडेय, पीपी गुप्ता, डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला, लोहरदगा, लातेहार, भवनाथपुर , गढ़वा, खलारी , बुंडू, रजरप्पा, सिमडेगा के प्राचार्य, डा संजय तिवारी, साहिब सिंह, संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव , मुखिया बिनको उरांव, यासमीन अख्तर मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आलोक कुमार ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है