12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा न करें पार्टी, अन्यथा सामूहिक देंगे इस्तीफा

विधायक कमलेश कुमार सिंह की पार्टी में शामिल होने की खबर पर विरोध

हुसैनाबाद

भाजपा कार्यकर्ताओं की हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस स्तरीय मंडल व बूथ अध्यक्षों की बैठक जपला-छतरपुर रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग के समीप कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कर्ण ने की. बैठक में वर्तमान विधायक कमलेश कुमार सिंह की पार्टी में शामिल होने की खबर पर विरोध जताया गया. सभी ने एक स्वर में विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं. इस पार्टी में जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ता काम करते हैं. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कहा कि अगर प्रदेश व पार्टी नेतृत्व अपना निर्णय पर विचार नही करेगी, तो लोग सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे. जरूरत पड़ी, तो सामूहिक इस्तीफा देंगे. कहा कि वर्तमान विधायक पर कई आरोप है. वह हमेशा भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करते रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनके साथ काम करना असंभव है. राज्य व शीर्ष नेतृत्व को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दे. हम सब को कोई परेशानी नहीं होगी. उसे हम सब मिल कर जीतने का काम करेंगे. मौके पर उर्दवार मंडल अध्यक्ष मधुसूदन पाठक, हैदरनगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मोहम्मदगंज मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम,पीपरा मंडल अध्यक्ष संजय मेहता समेत कई बूथ अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें