जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार करते हैं यात्री, पानी व शौचालय की व्यवस्था भी नहीं

कजरी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को घोर अभाव है. स्थिति यह है कि स्टेशन पर यात्रियों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:52 PM

पड़वा. सीआइसी रेल खंड पर स्थित कजरी रेलवे स्टेशन कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि यहां पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होता है फिर भी पैसेंजर ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है. पलामू जिले के पाटन, पड़वा, नावाबाजार, मनातू, तरहसी प्रखंड क्षेत्र के अलावा चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गावं के लोग कजरी स्टेशन से रेलवे का सफर करते हैं. भविष्य में कजरी स्टेशन को जंक्शन बनाये जाने की संभावना है. पांच दर्जन से अधिक पंचायत के सैकड़ों गांव के ग्रामीणों को जुड़ाव इस स्टेशन से है फिर भी रेल प्रशासन यात्रियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर नहीं है. फिलहाल कजरी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को घोर अभाव है. स्थिति यह है कि स्टेशन पर यात्रियों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. रेल प्रशासन के द्वारा पानी का टंकी व नल लगाया गया है. लेकिन नल से पानी नहीं निकलता है. जाड़ा समाप्त हो रहा है और गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसी स्थिति में पानी के लिए यात्री परेशान दिखते हैं. गाड़ी के इंतजार में यात्री खड़े रहते हैं, लेकिन प्लेटफार्म पर शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. शौचालय नहीं रहने से खास कर महिला यात्रियों को टाॅयलेट के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस स्टेशन से सैकड़ों गांव के लोग लाभान्वित होते हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन के द्वारा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं कराया गया. इस वजह से यात्रियों को पांच रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है. यात्रियों को मुश्किलों का सामना तब करना पड़ता है, जब रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी रहती है. उस समय यात्री अपने सामान व बच्चों के साथ मालगाड़ी के गुजरने का इंतजार करते हैं या फिर जान जोखिम में डाल कर ट्रैक पार करने को मजबूर होते हैं. रेलवे सुविधा नहीं मिलने से यात्रियाें में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन यात्रियों के साथ नाइंसाफी कर रही है. पलामू के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में चुप हैं और यात्री परेशान हैं. लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक किसी ने सवाल नहीं उठाया.

यात्रियों को मिलनी चाहिए आवश्यक सुविधा : उपप्रमुख

पड़वा प्रखंड के उप प्रमुख धर्मवीर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि सरकार सीआइसी सेक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गंभीर नहीं है. यही वजह है कि कजरी रेलवे स्टेशन सुविधाओं का अभाव झेल रही है. एक फुट ओवर ब्रिज के लिए यात्री परेशान हैं. जान जोखिम में डाल कर लोगों को ट्रेन पकड़ना पड़ता है. रेलवे प्रशासन को चाहिए की कजरी स्टेशन यात्रियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये.

रेल सुविधा के लिए जनप्रतिनिधि हों सक्रिय : महाराणा

सामाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह ने कजरी स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि पानी व शौचालय से भी ज्यादा आवश्यक फुट ओवर ब्रिज की है. वैसे इस स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं है. फुट ओवर ब्रिज नहीं रहने की वजह रेलवे ट्रैक पार करते समय जान माल का खतरा बना रहता है. सरकार व रेल प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों को रेल सुविधा का बेहतर लाभ मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version