पाटन प्रमुख और मुखिया ने बांटीं 126 साइकिल

चार विद्यालयों के कुल 126 विद्यार्थियों के बीच प्रमुख शोभा देवी, उताकी की मुखिया प्रतिमा देवी ने साइकिल वितरित की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:36 PM
an image

पाटन. वर्ष 2023- 24 का प्रखंड कार्यालय परिसर में चार विद्यालयों के कुल 126 विद्यार्थियों के बीच प्रमुख शोभा देवी, उताकी की मुखिया प्रतिमा देवी ने साइकिल वितरित की. इनमें पाल्हेकला में 35, बैदाकला में 40, सिक्कीखुर्द में 33 व मझौली के 18 छात्र छात्राओं को साइकिल दी गयी. मौके पर प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि बच्चे पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें, बच्चों को स्कूल आने जाने में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए सरकार नि:शुल्क साइकिल योजना चलायी है. इसका लाभ बच्चों को मिल रहा है. लेकिन बच्चों को भी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. जब बच्चे लगन के साथ पढ़ाई करेंगे, तभी सरकार द्वारा चलायी गयी इस योजना की सार्थकता सिद्ध होगी. इधर साइकिल वितरण स्थल पर ही फोटो के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थी 50- 50 रुपये की वसूली की जा रही थी. जिसे देख कर प्रमुख शोभा देवी भड़क गयी. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है. मौके पर समाजसेवी शक्तिशंकर गुप्ता, प्रधानाध्यापक अरशद सिमकी, पंकज सिंह, समावेशी शिक्षक इमाम हुसैन समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version