20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक

पलामू में इन दिनों पथिक की चर्चा जोरों पर है. पथिक पलामू का पहला एक्सक्लूसिव हैंडीक्राफ्ट आउटलेट है, जिसे स्वयंसेवी संस्था सेसा ने चालू किया है. यह हैंडीक्राफ्ट आउटलेट जिसे पथिक ग्राम दुकान का नाम दिया गया है, उसे नाबार्ड ने वित्त संपोषित किया है.

Undefined
Photos: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक 7

पथिक में स्थानीय लोग तो आ ही रहे है. साथ में बहार से आने वाले पर्यटक भी अपने साथ सोवेनियर के रूप में ले जाने के लिए हस्तशिल्प खरीद रहे है. बेतला और नेतरहाट जाने वाली सड़क के किनारे होने का लाभ पथिक को मिल रहा है. खास कर शनिवार व रविवार को पथिक में काफी भीड़ लग रही है.

Undefined
Photos: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक 8

मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर दुबियाखाड़ मोड़ से कुछ दुरी पर भुसरिया में स्थित सेसा के व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में पथिक ग्राम दुकान खोला गया है. मेदिनीनगर से सड़क के रास्ते 15 से 20 मिनट में यहां पहुंचा जा सकता है. सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक यह खुला रहता है.

Undefined
Photos: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक 9

सेसा के महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक ने प्रभात खबर से कहा की पथिक के जरिये स्थानीय हस्तशिपों को एक नया ठिकाना मिलेगा. बाजार उपलब्ध नहीं होने के कारन ग्रामीण महिलाये हस्तशिल्प से दुरी बना ले रही थी. अब एक बाजार उपलब्ध हो जाने से उनमे हस्तशिल्प के प्रति रुझान पैदा होगा. डॉ मल्लिक ने बताया की यहां महिलाओं को अन्य राज्य के हस्तशिल्प निर्माण की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

Undefined
Photos: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक 10

धरती आबा बिरसा मुंडा और पलामू के दो वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की प्रतिमाओं की भी यहां खूब डिमांड है. मिटटी के बने इन मूर्तियों को बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया गया है. हल्के और सस्ते इन मूर्तियों को लोग स्मृतिचिन्ह स्वरुप भेंट करने के लिए काफी खरीद रहे है.

Undefined
Photos: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक 11

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं अपने हस्तशिल्प का निर्माण करती है. पथिक में उन्ही हस्तशिल्पों को बिक्री किया जाता है. पथिक के संचालन में भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं योगदान दे रही है. ये सभी महिलाएं स्थानीय है. इससे उन्हें रोजगार का एक नया अवसर मिला है. पर्यटकों को नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए भी कुछ ठेला लगाया गया है जो स्थानीय युवकों द्वारा संचालित है. उन्हें भी इससे रोजगार का एक साधन मिला है.

Undefined
Photos: पलामू के मेदिनीनगर-बेतला-नेतरहाट पथ पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है पथिक 12

पथिक में स्थानीय महिलाओं के साथ ग्रामीण बच्चो के द्वारा निर्मित हस्तशिल्प की भी काफी चर्चे है. खास कर बच्चो के द्वारा निर्मित पावदान , बैग आदि के काफी डिमांड है. बच्चो ने कुछ पत्थर के गहने भी बनाये है जो बेहद आकर्षक है.

रिपोर्ट : पलामू से सैकत चटर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें