हीट वेब से प्रभावित मरीज बढ़े
सोमवार को पलामू का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सुबह की आर्द्रता 43 व शाम की आर्द्रता 34 प्रतिशत रही.
मेदिनीनगर. तेज धूप व गर्मी से पलामू के लोग बेहाल हैं. गर्म हवा चलने के कारण सुबह 10 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को पलामू का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सुबह की आर्द्रता 43 व शाम की आर्द्रता 34 प्रतिशत रही. पिछले दिनों की बात करें, तो शनिवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन सुबह व शाम की आर्द्रता में उतार-चढ़ाव रहा. गर्मी का आलम यह है कि लोग लू से बचने के लिए घरों में ही दुबके रह रहे हैं. शाम ढलने के बाद ही बाहर निकल रहे हैं. एमएमसीएच के अोपीडी में लग रही भीड़ पिछले तीन दिनों से गर्म हवा चलने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं हिट वेब से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ी है. डायरिया, उल्टी, दस्त व चक्कर की शिकायत लेकर मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. एमएमसीएच में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन करीब 850 से एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, इसमें से 10 प्रतिशत मरीज हीट वेब के शिकार होते हैं. 13 से 19 मई तक एमएमसीएच के ओपीडी में 5320 मरीजों ने इलाज कराया. इसमें 512 मरीज भर्ती किये गये. मेडिसीन विभाग के प्राध्यापक डॉ आरके रंजन ने बताया कि हीट वेब से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे एवं बुजुर्ग हैं. वहीं बीपी व डायबिटीज के मरीजों की भी तेज धूप व गर्मी से परेशानी बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है