दिव्यांग शिक्षक पवन गुप्ता बने ब्रांड एंबेसडर

जिला ब्रांड एंबेसडर सह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिव्यांग जनों के आइकन बनाये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:59 PM
an image

सतबरवा. बोहिता पंचायत के कुलिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय के एचएम पवन कुमार गुप्ता जिला ब्रांड एंबेसडर सह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिव्यांग जनों के आइकन बनाये गये हैं. वह दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी ब्रांड एंबेसडर सह आइकन बनाये गये थे. श्री गुप्ता दोनों हाथ से 80% दिव्यांग हैं. बावजूद स्कूलों में अपने छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षा दिया करते हैं. वह 2005 से 2015 तक इंश्योरेंस कंपनी में सीनियर ब्रांच मैनेजर के पद पर रह चुके हैं. श्री गुप्ता के पलामू लोकसभा के ब्रांड एंबेसडर सह आइकन बनाये जाने पर अखिल भारतीय शिक्षक महासभा के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version