हुसैनाबाद में शांतिपूर्ण मतदान, वोटर थे उत्साहित

कुछ केंद्रो पर मतदान शुरू होने में पांच-दस मिनट तक एवीएम को लेकर विलंब हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:24 PM
an image

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदाता सुबह से उत्साहित दिखे. कुछ केंद्रो पर मतदान शुरू होने में पांच-दस मिनट तक एवीएम को लेकर विलंब हुआ. इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया शुरु हुई. प्रखंड में दोपहर तीन बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ था. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद देखे गये. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कई बूथों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक आशुतोष प्रताप नारायण, दंगवार ओपी प्रभारी संजय यादव, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार समेत कई पुलिस प्रशासन के लोग तत्पर रहे. एसडीओ ने किया कई बूथों का निरीक्षण हुसैनाबाद निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने कई बूथों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version