पलामू के 2.72 लाख पेंशनरों के खाते में भेजी गयी पेंशन की राशि

राज्य सरकार की पेंशन योजना के तहत अप्रैल से जुलाई, जबकि केंद्रीय योजना के तहत अप्रैल व मई की राशि दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:08 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जुलाई माह तक विभिन्न पेंशन योजना मद में दो लाख 72 हजार 548 लोगों के पेंशन की राशि खाता में भेज दी गयी है. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि विभाग द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 76,456, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 10,986 व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 1,487 लोगों के खाते में 17 करोड़ 72 लाख 58 हजार रुपये की राशि भेज दी गयी है. जबकि राज्य प्रायोजित योजना के तहत स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 14,430, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत एक लाख 47 हजार 136, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 4,226, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 17,360 व एचआइवी एड्स पीड़ित सहायता पेंशन योजना के तहत 467 लोगों को माह जुलाई तक का 73 करोड़ 44 लाख 76 हजार रुपये पेंशन की राशि दी गयी है. मालूम हो कि राज्य सरकार की पेंशन योजना के तहत चार माह अप्रैल से लेकर जुलाई तक पेंशन की राशि खाता में भेजी गयी है. जबकि केंद्रीय योजना के तहत अप्रैल व मई की राशि दी गयी है. लाभुकों को पेंशन की राशि नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. राशि भुगतान को लेकर लाभुकों ने कई बार स्थानीय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version