पलामू में रंगदारी मामला, पहचान के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर लोगों ने किया अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद

पलामू के हैदरनगर में सीमेंट व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. आरोपियों के पहचान के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिया है. इसके साथ ही मुख्य सड़क पर टायर जलाकर बंद करते हुए धरने पर बैठ गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 2:14 PM

Palamu News: पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर के दो व्यवसाई भाईयों को बुधवार की रात फिर पत्र देकर अपराधियों ने धमकी दी है. उन्हें रंगदारी की रकम देने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई है. इस मामले में 16 दिनों के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से व्यवसायियों में प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी है. हैदरनगर के मुखिया और भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यवसायायियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने हैदरनगर बाजार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया. साथ ही जपला- हैदरनगर मुख्य पथ को टायर जलाकर बंद करते हुए धरने पर बैठ गए हैं.

सुबह से ही दुकानें की बंद

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने से गुस्साए व्यवसायियों ने सुबह से अपनी-अपनी दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी हैं. उन्होंने हैदरनगर रेलवे गुमटी के समक्ष सड़क को भी जाम कर दिया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा सड़क पर धरना पर बैठे व्यवसायियों से मिले. उन्होंने उनसे कहा कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. मगर व्यवसायियों कहा कि उन्होंने 16 दिन समय दिया. गिरफ्तारी नहीं होने की वजह अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने पुनः पर्चा खोंस कर रंगदारी की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने व्यवसायी अनिल लाल व सुनील लाल की दुकान पर 20 सितंबर की सुबह आसमानी फायरिंग की थी. अपराधियों ने दो व्यवसायी भाइयों के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग पर्चा फेक कर की थी. घटना के बाद हैदरनगर थाना पुलिस ने एक अपराधी बिट्टू सिंह उर्फ सुधीर सिंह की पहचान कर ली थी. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने दोनों व्यवसायियों से जानकारी लेने के बाद अन्य अपराधियों का भी सुराग लगाने में जुट जाने की बात कही थी. बताते चलें कि अपराधी बिट्टू सिंह उर्फ सुधीर सिंह, ग्राम बिंदु बिगहा, हैदरनगर का निवासी है. इसके खिलाफ हैदरनगर कांड संख्या 14/22, दिनांक 11/02/2022 धारा 307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इस मामले में आरोप पत्र भी समर्पित किया गया है.

Also Read: Ranchi to Kolkata Flights: आने वाले सप्ताह में रांची से कोलकता जाना होगा सस्ता, अभी करें बुकिंग
जल्द होगी गिरफ्तारी

हुसैनाबाद के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन लगा था. उन्होंने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.

क्या कहते हैं विधायक

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर व्यवसायियों से बात की. उन्होंने पूरी जानकारी लेने के बाद पलामू के पुलिस कप्तान व एसडीपीओ हुसैनाबाद से बात की. उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराने और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version