रावण दहन कार्यक्रम में उमड़े लोग

शहर के छहमुहान पर रावण दहन कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:53 PM

मेदिनीनगर.

रामनवमी के अवसर पर शहर के छहमुहान के पास रावण दहन कार्यक्रम हुआ. आयोजन श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने किया. रामनवमी के अवसर पर चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को रावण दहन की परंपरा रही है. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जेनरल के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने मंगलवार की सुबह रावण दहन किया. कार्यक्रम में पूजा संघों के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. मौके पर जेनरल अध्यक्ष ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने अंदर की गलत प्रवृत्तियों एवं अहंकार को नष्ट करना है. रावण अधर्म का प्रतीक है. जबकि प्रभु श्रीराम धर्म के रक्षक व मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. बेहतर समाज के निर्माण के लिए आसुरी शक्तियों को परास्त किया जाना आवश्यक है. मौके पर संरक्षक बसंत जौहरी, प्रभात उदयपुरी, कपूरचंद गुप्ता, नागेंद्र कुमार नागिन, इमामुद्दीन खान, विकास सिन्हा, विनय ओझा, मिथिलेश सिंह, पिंटू मिश्रा, उत्तम सिंह, रंजीत चंद्रवंशी, रामप्रवेश रजक, विक्रांत सिंघानिया सहित कई लोग सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version