हैवी ब्लास्टिंग से आसेहार के लोग परेशान

प्रखंड के आसेहार में स्थित मेसर्स रेयाज अहमद खान स्टोन माइंस के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:26 PM

पांकी. प्रखंड के आसेहार में स्थित मेसर्स रेयाज अहमद खान स्टोन माइंस के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. आरोप है कि माइंस संचालक द्वारा सुरक्षा मानकों को ध्यान में नहीं रखा जाता है. हैवी ब्लास्टिंग से गांव के कई लोगों के घर का दीवार में दरार आ गयी है. आसेहार पंचायत के मुखिया देवसागर राम, युवा समाजसेवी कौशल किशोर बच्चन, मनोहर कुमार, विजय प्रजापति, लौकेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि नियमों की अनदेखी और सुरक्षा मानकों के विरुद्ध पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. कई बार इसका विरोध किया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. पत्थर खदान में सुरक्षा का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे मजदूरों की जान हमेशा खतरे में रहता है. खदान में सेफ्टी की व्यवस्था न होने से मजदूरों को असुरक्षित वातावरण में काम करना पड़ता है. वहीं स्टोन माइंस के ओवरलोड गाड़ियां गुजरने से गांव की सड़कों की हालत खराब हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार माइंस बंद कराया गया है, मगर माइंस संचालक अपना दबदबा दिखाकर माइंस को चालू करा लिया. हालांकि माइंस बंद करने के लिए जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया,मगर आज तक कोई भी अधिकारी इस मामले में सुध तक नहीं लेने पहुंचे. इधर पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि माइंस के संचालन से स्थानीय पर्यावरण भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है. ध्वनि और वायु प्रदूषण के कारण आसपास का जैव विविधता क्षेत्र खतरे में है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेने और खदान के संचालन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है. आसेहार पंचायत के मुखिया देवसागर राम ने बताया कि नियम को ताक पर रख माइंस का संचालन किया जा रहा है. सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. गलत तरीके से खदान से पत्थर का उत्खनन हो रहा है.माइंस संचालक और विभाग की मिलीभगत से गलत तरीके से माइंस का संचालन हो रहा है. जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर माइंस को तत्काल बंद करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई करना चाहिये. इस संबंध में माइंस संचालक मेराज अहमद खान ने कहा कि मजदूरों को सेफ्टी में रहकर काम करने को कहा गया है, लेकिन ठंड में मजदूर सेफ्टी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version