सुविधाओं से वंचित मुसहर जाति के लोगों को कंबल भी नहीं मिला
प्रखंड के महादलित परिवारों (मुसहर) को कंबल नहीं मिला है. इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी गयी है.
पाटन. प्रखंड के महादलित परिवारों (मुसहर) को कंबल नहीं मिला है. इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी गयी है. सूचना के बाद भी महादलित परिवारों को इस कड़ाके की ठंड में भी कंबल नहीं दिया गया. जबकि मुसहर परिवारों को न तो आवास की और न ही शौचालय की उचित सुविधा मयस्सर है. इतना ही नहीं उन लोगों के समक्ष कई समस्याएं हैं, जिसे प्रशासन के समक्ष रखनेवाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि प्रखंड की सेमरी पंचायत के जोड़ाखुर्द के चिराइयां टांड़ में करीब 10 घर के मुसहर जाति के लोग करीब 30-35 वर्षों से रहते आ रहे हैं. लेकिन इन लोगों के रहने के लिए आशियाना नहीं है. झोपड़ी बना कर रहते हैं. इन लोगों को रोजगार भी नहीं है. सभी गांव-गांव घूम कर मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं. कई वर्षों से प्रशासनिक पदाधिकारी से आवास के लिए गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन इन लोगों की समस्या को लेकर किसी ने गंभीरता नहीं दिखायी. इन लोगों ठंडा के मौसम में ठंड से बचाव के लिए बीडीओ से कंबल के लिए गुहार लगायी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. ये लोग कंबल के लिए भी दर-दर की ठोकर खाते रहे. उनका कहना है कि आखिर उन लोगों के दर्द को कौन सुनेगा. लोग चाहते हैं कि आवास, शौचालय मिले. आवास और शौचालय नहीं रहने से उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इनका कहना है कि आवास व शौचालय नहीं रहने से कई प्रकार का भय सताते रहता है. सांप, बिच्छू का भी भय सताता है. इधर एक समाजसेवी द्वारा पाटन थाना प्रभारी से गरीब के लिए आग्रह किया गया, तो थाना प्रभारी लालजी द्वारा 15 कंबल दिया गया. जिसे लेकर रविवार को थाना के पदाधिकारी उक्त टोला पर गये, लेकिन मुसहर परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे. इसलिए अब सोमवार कंबल का वितरण किया जायेगा. सभी परिवारों को घर पर ही रहने के लिए आग्रह किया गया है, ताकि सभी गरीबों को कंबल दिया जा सके. मौके पर मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पासवान, अक्षय कुमार, पंकज यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है